महेंद्रगढ़
गांव बास खुडॉना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बास खड़ाना के सामने भरने वाला गंदा पानी स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों के लिए परेशानी बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में गांव में नए रोड़ का निर्माण किया गया है। जिसके साथ-साथ पानी की निकासी को लेकर नाले का निर्माण भी किया गया है। जो स्कूल के पास जाकर समाप्त हो गया है। नाले का कार्य स्कूल तक ही होने की वजह से अब गांव का सारा गंदा पानी स्कूल के मैन गेट के पास जमा होना शुरू हो गया है।
जिसकी वजह से स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों के सामने भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं स्कूल के सामने जमा गंदे पानी से बच्चों में महामारी फैलने का भय भी बना हुआ है। इसके अलावा आम जन के सामने भी विकट समस्या बनी हुई है। कार्यकारी मुख्य अध्यापक मदन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसे गंदा पानी स्कूल के सामने भरता रहा तो आने वाले समय में बच्चों में महामारी फैल सकती है। उन्होंने पंचायत व संबंधित विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है। जब इस विषय में सरंपच रतन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में ठेकेदार से बात की गई है। जिसपर ठेकेदार ने स्कूल तक ही नाला प्रस्ताव किए जाने की बात कही है। सरंपच ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें