शनिवार, 29 मार्च 2025

पाली-खुडाना में आईआईटी स्थापित करवाने को लेकर 30 मार्च को सती माता मंदिर पाली में होगी जिला स्तरीय बैठक

 

महेंद्रगढ़ 

प्रदेश में पहला इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए केंद्र को 300 एकड़ जमीन चाहिए। अपने-अपने एरिया में आईआईटी जैसे बड़े संस्थान खोलने के लिए प्रदेश की ग्राम पंचायतों में होड़ लग गई है। विभिन्न पंचायतें अपने क्षेत्र में जमीन देने के लिए तैयार हैं। जिले से गांव पाली व खुडाना की पंचायतों ने पंचायती जमीन देने का प्रस्ताव दिया है। वहीं गांव पाली में 30 मार्च को सती माता मंदिर में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे जिले के लोगों को निमंत्रण दिया गया है। ताकि बैठक में आईआईटी को पाली खुडाना में ही बनवाने को लेकर रूप रेखा तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि आईआईटी को लेकर पंचायत बिना पैसे लिए ही सरकार को भूमि देने को तैयार है। 

बता दें कि हरियाणा सरकार प्रदेश में पहला इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी स्थापित करेगी। संस्थान निदेशालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर तकनीकी एजुकेशन के डायरेक्टर ने प्रदेश के सभी डीसी को पत्र लिखकर जमीन देखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सरकार ने 300 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने की शर्त रखी है। एक जगह पर इतनी जगह मिलने की समस्या ही आड़े आ रही है। वहीं जमीन मिलने के बाद भी केंद्र एवं राज्य सरकार तय करेगी कि चिह्नित की गई उस जगह पर प्रोजेक्ट शुरू किया जाए या नहीं।पूरे हरियाणा प्रदेश ही नहीं आसपास के क्षेत्र में आईआईटी संस्थान नहीं है। इस कारण ज्यादातर विद्यार्थी आईआईटी की पढ़ाई के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद या दक्षिण भारत में जाते हैं। यदि हरियाणा में यह आईआईटी संस्थान बनेगा तो युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहीं पर उनको बेहतर सुविधा मिल सकेगी। लोगों ने कहा कि महेंद्रगढ़ शिक्षा का हब है। यहां पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली भी स्थित है। अगर आईआईटी संस्थान भी यही पर बना दिया जाए तो क्षेत्र को इससे काफी लाभ होगा। वहीं आईआईटी के लिए 300 एकड़ भूमि भी पाली व खुडाना गांव के द्वारा सरकार को उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत का प्रस्ताव पास कर दे दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें