गुरुवार, 20 मार्च 2025

सेहलंग में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने 121 यूनिट रक्त किया दान

 

महेंद्रगढ़ 

क्षेत्र के गांव सेहलंग स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में कनीना ब्लॉक समिति के चेयरमैन जयप्रकाश ककराला व बीआर स्कूल सेहलंग के चेयरमैन हरीश भारद्वाज रहे। शिविर में नारनौल से जीआरपी ब्लड बैंक की टीम रक्त दान लेने के लिए पहुंची। जिसमें इलाके के भारी संख्या में लोगों ने भाग लेकर लगभग 121 यूनिट ब्लड दान किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने बच्चों को बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। 

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि इसका कोई विकल्प भी नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाने में सहायक होता है। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर करण सिंह, ओम प्रकाश मास्टर, बलवंत पंच, बिल्लू वन विभाग जनार्दन, रजत जोशी, डॉ मोहित जांगड़ा,पूर्व बीडीपीओ सुभाष, वीर सिंह ठेकेदार, विनय, राहुल, रोहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें