शुक्रवार, 7 मार्च 2025

बसई में फिरनी का कार्य बंद होने से ग्रामीणों में रोष, आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का कार्य भी अधर में

महेन्द्र गढ़

गांव बसई में अभी आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का मामला पूरी तरह से सिरे भी नहीं चढ़ा है और एक मामला और ग्रामीणों की गले की फांस बन गया है।  ग्रामीण सुनील ठेकेदार, लीला नंबरदार, सोहनलाल, ओमप्रकाश पंच, गोकल कौशिक, महेंद्र सिंह, संदीप ठेकेदार आदि ने बताया कि हमारे गांव की फिरनी आकोदा रोड से लेकर जाट रोड तक के लगभग डेढ़ किलोमीटर की फिरनी सरकार द्वारा बनाई जानी है जिसको लेकर इस रास्ते में जो भी अतिक्रमण था वह पंचायत के सहयोग व ग्रामीणों के आपसी भाईचारे से हटा दिया गया है लेकिन लगभग 3 महीने होने के बावजूद भी सरकार ने फिरनी का कार्य शुरू नहीं किया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक तो हमने सरपंच व बीडीयो ब्लॉक के अधिकारियों के कहने से हमारा अतिक्रमण हटा लिया और अब सरकार फिरनी का कार्य भी शुरू नहीं कर रही।  इस बारे में जब सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो भगत सिंह ने बताया कि हमारी पंचायत व आपसी सूझबूझ के साथ पूरा अतिक्रमण हटा दिया है लगभग 3 महीने से इसका टेंडर भी लग गया है वर्क आर्डर भी हो गए हैं लेकिन ठेकेदार व विभाग की लापरवाही से काम शुरू नहीं हो रहा जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी से जल्दी कार्य को शुरू करवाया जाए। इस बारे में जब विभाग की जेई ललित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली के बाद कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इसमें छोटी-मोटी अड़चन थी जो कि अब दूर हो गई है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण भी हटा लिया है और इसका लगभग अस्टीमेट एक करोड़ 60 लाख रुपए का जो कि 4800 फुट लंबी व 33 फीट चौड़ी है फिरनी बननी है जैसे ही काम शुरू होता है उसके बाद लगभग 6 महीने में इसका कार्य पूरा हो जाएगा। आयुर्वेदिक औषधालय के बारे में विभाग के जेई ललित ने बताया कि इसका एस्टीमेट रिवाइज करके भेजा हुआ है 25 लाख रुपए आए थे वे लेंटर तक पूरे हो गए अब जैसे ही रिवाइज होकर बजट आएगा इसका कार्य दोबारा से शुरू करवा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें