शनिवार, 1 मार्च 2025

आकोदा में चल रही तीन दिवसीय दूग्ध प्रतियोगिता का हुआ समापन -अजय व दुष्यंत की गाय ने 12 किलो से अधिक दूध दे जीता 25 हजार रुपए का ईनाम

 

महेंद्रगढ़

गांव आकोदा के पशु चिकित्सालय में चल रही तीन दिवसीय दुग्ध प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया। जिसमें दो गाय व दो भैंस प्रतियोगिता में विजेता रही। दोनों भैंस के विजेताओं को 20-20 हजार व गाय के विजेताओं को 25-25 हजार इनाम स्वरूप राशि इस प्रतियोगिता में जीती है। 

इस विषय में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर वेद सांगवान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 फरवरी से 1 मार्च तक आकोदा के पशु चिकित्सालय में चली है। जिसमें शनिवार को दो गाय अजय आकोदा, दुष्यंत खुडॉना की गायों ने 12 किलो से अधिक दूध देकर दोनों में 25-25 हजार रुपए की राशि जीती है तथा दो भैंस जिसमें संदीप आकोदा व रविंदर खुडॉना की भैंसो ने 18 किलो से अधिक दूध देकर 20-20 हजार रुपए की राशि जीती है। इस अवसर पर आकोदा के पशु अस्पताल के स्टाफ सदस्य राजेंद्र कुमार, कुलदीप, आशीष, संतलाल सहित खुदाना के पूर्व पंच सुधा भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें