सोमवार, 10 मार्च 2025

महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी एवं उद्दमी भगवान दास को राष्ट्रीय लघु उद्यम स्वर्ण ट्रॉफी पुरस्कार से किया गया सम्मानित

 

महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी एवं उद्दमी भगवान दास अग्रवाल को राष्ट्रीय लघु उद्यम स्वर्ण ट्रॉफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दे कि भगवान दास अग्रवाल द्वारा कोलकाता स्थित संचालित कंपनी कलकत्ता एक्सपोर्ट कंपनी, जोकि ग्रे-आयरन कास्टिंग उत्पादों के निर्माण, आपूर्ति और निर्यात से संलग्न है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान उनकी उत्कृष्ट निर्यात प्रदर्शन के लिए परिषद के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के हेतु लघु उद्यम स्वर्ण ट्रॉफी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह स्वर्ण ट्रॉफी पुरुस्कार उन्हें, 54वें एक्सपोर्ट नेशनल एक्स्पोर्ट अवार्ड, ईईइपीसी इंडिया द्वारा नई दिल्ली के होटल ली मेरिडिन में दिया गया। यह सम्मान उन्हें जितिन प्रसादज, माननीय राज्य मंत्री, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार के हाथो सौंपा गया। 

भगवान दास हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी तथा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के संस्थापक ट्रस्टी और कोलकाता स्थित प्रसिद्ध औद्योगिक घरानों से आते है। इस अवसर पर 80 वर्षीय कर्मठ उद्दमी एवं समाजसेवी भगवान दास ने हॉल में साक्षी लोगों को संबोधित करते हुए माननीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद और ईईइपीसी इंडिया के चेयरमैन पंकज चड्ढा सहित सभी का धन्यवाद जताया तथा अतीत में किये गए कार्यों, अौद्याेगिक यात्रा और अन्य सफलताओं को याद किया एवं आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य लोगों के बीच ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल अन्य ट्रस्टी आदित्य झुनझुनवाला एवं आलोक गुप्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें