महेंद्रगढ़
संस्कार भारती स्कूल पाली में 2 मार्च को कबड्डी संघ जिला महेंद्रगढ़ के द्वारा सीनियर, जूनियर् , सब-जूनियर लड़कियों व सर्किल स्टाइल (महिलाओं) दोनों वर्गों में जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा । जिला महेंद्रगढ़ कबड्डी संघ के प्रधान संजीव तंवर ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्म 01 जनवरी 2009 के बाद व जूनियर के लिए 01 जनवरी 2005 के बाद का होना चाहिए।
सब जूनियर वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों लड़कियों में 55 किलो से कम वजन व जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों लड़कियों में 65 किलो से कम तथा सीनियर वर्ग में महिलाओं में 75 किलो से कम वजन होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी , मूल जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड और उनकी छाया प्रति लेकर आएंगे। मूल दस्तावेज के बिना प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा की साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है ।सभी खिलाड़ियों का वजन प्रातः 9 बजे लिया जाएगा। 9.30 बजे के बाद आने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर समय पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें