शनिवार, 1 मार्च 2025

पश्चिम बंगाल के शिवपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए छात्राओं को दी गयी वैक्सीन -ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के संस्थापक ने अपनी स्व. पत्नी उर्मिला देवी की स्मृति में कार्यक्रम का किया गया था आयोजन

 

महेंद्रगढ़

गांव खरकड़ा (आकोदा) स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के संस्थापक और कोलकाता स्थित औद्योगिक घरानें में से एक आरटीएन भगवान दास अग्रवाल द्वारा अपनी स्व. पत्नी उर्मिला देवी की स्मृति में सर्वाकल कैंसल से बचने के लिए पश्चिम बंगाल के शिवपुर में एक कार्यक्रम के दौरान 500 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दी है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़, रोटरी क्लब ऑफ सिंगापुर हाटलैंड और अंडर मेडिकल केयर पार्टनर नारायणा हेल्थ की ओर से 2000 लड़कियों को यह वैक्सीन देने का फैसला लिया गया है। जिसकी शुरुआत भवानी बालिका विद्यालय के छात्राओं से हुई तथा बाकी 1500 छात्राओं को यह वैक्सीन बाद में दी जायेगी। इस मौके पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी भगवान दासजी अग्रवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरटीएन डॉ कृष्णेंद गुप्ता, पीजीडी रवि सहगल, संयोजक आरटीएन विष्णु ढांढानिया, संयुक्त संयोजक आरटीएन तरुण रुण पाल,क्लब अध्यक्ष आरटीएन आनंद अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक आलोक पूर्णा घोष सहित अन्य उपस्थित उपस्थित थे। 

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए निशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन देनें की घोषणा की है। दुनिया में हर 2 मिनट में एक महिला को मौत के मुंह में पहचानें वाले सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अब भारत में बनने लगी है। पहले चरण में यह वैक्सीन 9 से 14 साल की किशोरियों को देने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले सभी घातक कैंसर में से एक है। इसके लिए बाजार में दो तरह की वैक्सीन उपलब्ध है।  एक की कीमत करीब 6,000 रुपये, जबकि दूसरे की कीमत 11,000 हजार रुपये के आसपास है।  तीन डोज मे यह वैक्सीन दी जाती है। पहली वैक्सीन देने के दो महीने बाद दूसरी डोज और आखिरी डोज छह महीने मे दी जाती है। सर्वाइकल कैंसर से बचने का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है। सरकार ने अभी 9 से 14 उम्र के किशोरियों को यह वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है। 45 साल की उम्र तक महिलाएं यह वैक्सीन ले सकती हैं। अभिभावक अपनी बच्चियों को यह वैक्सीन जरूर दिलवायें। 

 डॉ नूजा बी कमाल, गायनीकॉलोजिस्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें