महेंद्र गढ़
उपमंडल के गांव आकोदा के सुमित ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल लेकर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है। एडवोकेट शमशेर सिंह एवं हुक्का चौक प्रधान दिनेश कुमार ने सुमित को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गर्व और गौरव का विषय है कि हमारे गांव आकोदा की ढाणी का यह विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक विजेता बना है। सुमित की यह उपलब्धि ग्रामीण इलाके के बच्चों के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि गांव आकाेदा जिला महेंद्रगढ़ के होनहार छात्र सुमित कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के 11वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे गांव,जिले व इलाके का नाम रोशन किया है।सुमित ने लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग में 2022-2024 बैच में टॉपर के रूप में यह गौरव हासिल किया। डॉ हरिसिंह गौड़ विश्वविद्यालय सागर की कुलपति व इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सुमित को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य श्रीमती ममता यादव और उद्योग जगत के निखिल माथुर ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की।सुमित ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया।सुमित ने बताया कि उनके पिता जी जो कि सीआरपीएफ ने कार्यरत हैं उनका भरपूर सहयोग मिला है।
छात्र सुमित की इस उपलब्धि पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश ठेकदार,,एडवोकेट शमशेर यादव,शिक्षाविद् हेमंत तंवर खुडाना,सवेरा एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज गौतम,मास्टर इंदरपाल,प्रवक्ता नवीन यादव,मास्टर मुकेश यादव ढाणी आकोदा,प्रवक्ता विनोद,प्रवक्ता अनिल सहित अनेकों समाज सेवी व गणमान्य लोगों ने छात्र को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें