गुरुवार, 20 मार्च 2025

आकोदा में श्रीकृष्ण रथ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत, रथ यात्रा का 23 मार्च को मथुरा में होगा समापन

 महेंद्रगढ़

गांव आकोदा में बुधवार को श्री कृष्ण रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए नारनौल के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मेहता ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन यात्रा का शुभारंभ 4 मार्च को द्वारिका गुजरात से किया गया था जिसका 23 मार्च को मथुरा में इस यात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उस भूमि को मुक्त करने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा दोपहर में दादरी शहर में थी उसके बाद जैसे ही महेंद्रगढ़ जिले में इस यात्रा का प्रवेश हुआ गायत्री चेतना केंद्र एवं महाकाल शिव मंदिर बस स्टैंड आकोदा पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

लोगों ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में हमारा समस्त इलाका आपके साथ है जब भी जरूरत पड़ेगी हम कंधे से कंधा मिलाकर इस यात्रा में आपका सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा आचार्य राजेश्वर जयपुर एवं महंत डॉक्टर नरेश पुरी मेहंदीपुर के अगुवाई में इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर जिला गौड़ ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष राकेश मेहता, महासचिव कृष्ण कुमार ठेकेदार, मास्टर भूप सिंह बलाहा, वैध  बद्री प्रसाद गुप्ता , अशोक शर्मा कानपुर, मास्टर कैलाश शर्मा पाली, अमित भारद्वाज, पाली के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सुनील कुमार पंच, देशराज पंच, राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर जेपी, पेक्स के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सोमपाल सिंह भुर्जट, विजेंद्र सिंह आदलपुर, बालमुकुंद,  संजय मित्तल महेंद्रगढ़, गोपेश मेहता महेंद्रगढ़, अतर सिंह पालडी सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने इस यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सभी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जितेंद्र यादव ने आई हुए यात्रा का धन्यवाद करते हो कहां की हमारा गांव बहुत ही सौभाग्यशाली है जो द्वारिकाधीस श्री कृष्ण जन्मभूमि की यात्रा हमारे गांव में पहुंची है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें