महेंद्रगढ़
गांव खुडाना में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 14 करोड़ की लागत से जलघर बनकर तैयार हो गया है। जिसमें शनिवार रात्रि को करीब 1:30 बजे पानी भरना भी शुरू हो गया है। जिसके बाद से गांव में खुशी का माहौल है। बता दे कि इस जलघर का शिलान्यास 24 जुलाई 2023 को तत्कालीन जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल द्वारा किया गया था। जिसके तहत संबंधित ठेकेदार को इसे सितम्बर 2025 तक पुरा करना था। लेकिन ठेकेदार ने पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते हुए जलघर को 6 महिने पहले ही तैयार कर दिया है। जिसमें शनिवार रात्रि से पानी भरना भी शुरू हो गया है। जिसके भरने के बाद गांव वालों को नहर न आने की स्थिति में करीब 32 दिनों तक पानी की सप्लाई की जा सकेगी। जिससे गांव में जल की समस्या अब पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। गर्मी के मौसम में अकसर ग्रामीणों के सामने अनेक बार पानी को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाती थी जो अब पूर्ण रूप से समाप्त हो गई है। गांव के जलघर में पानी आने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद चौधरी धर्मवीर,विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री बनवारी लाल, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ,भाजपा सरकार एवं समस्त पब्लिक हेल्थ विभाग का आभार व्यक्त किया।
सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश सिंह ने बताया कि गांव में करीब 14 करोड़ की लगात से 9 एकड़ में जलघर का निर्माण किया गया है। जिसमें 3 करोड़ 15 लाख लीटर पानी को स्टोर किया जा सकता है। जिसकी मदद से गांव में पानी न आने की स्थिति में 32 दिनों तक पानी की सप्लाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई के लिए लाईन पहले की बिछाई जा चुकी है। जिसकी मदद से ही घर में नहरी पानी का कनेक्शन दिया गया है। अब भविष्य में गांव में पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। बता दे कि गांव खुडाना महेंद्रगढ़ जिले के सबसे बड़े गांवों में आता है। सरकार के द्वारा गांव में आईएमटी भी प्रस्तावित है। जिसके शुरू होने के बाद क्षेत्र का बड़ी तेजी से विकास होगा। गांव की सरपंच अंजू तंवर ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में आईआईटी खोलने का निर्णय लिया है। जिसके लिए भी पंचायत ने डीसी से मुलाकात कर खुडाना में ही आईआईटी के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही है। ताकि क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके।
खुडाना स्थित जलघर में नहरी पानी को लेकर आने के लिए विभाग की तरफ से पालड़ी पनिहारा में पंपिंग सिस्टम लगाया गया है। जिसके माध्यम से पानी खुडाना जलघर में पहुंचेगा। विभाग के जेई अमित गोयल ने बताया कि गांव खुडाना क्षेत्र के बड़े गांवों में आता है इसमें हर गर्मी में पानी की समस्या होती रहती थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग ने लगभग 14 करोड़ की लागत से जल घर का निर्माण किया गया है जो कि ठेकेदार ने समय सीमा से पहले ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह जल घर 9 एकड़ भूमि में बनाया गया है इसके पानी की क्षमता 3 करोड़ 15 लाख लीटर की है जो की 32 दिन तक लगातार कोई दिक्कत आने पर इसमें स्टॉक रहेगा।गांव की सरपंच डॉक्टर अंजु तंवर ने विभाग सहित समस्त अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार व संबंधित विभाग ने हमारे गांव में इतना बड़ा वाटर टैंक बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। अंजू ने बताया कि हमारा गांव विकास के मामले में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे गांव के हर घर में नल लगाए गए है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह खुडॉना, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी मोती सिंह, गोविंद सिंह, रामपाल सिंह, पवन उर्फ लाला, फतेह सिंह पूर्व पंच,राजेंद्र सिंह, अक्षय ढाणी, लक्ष्मण सिंह, किरोड़ीमल, अक्षय कांडा, अशोक पंच, पूर्व बीडीसी सदस्य सुंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि भूप सिंह सहित गांव के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें