शुक्रवार, 7 मार्च 2025

जुबान के धनी थे गढ़ी ब्राह्मण समाज के मुखिया स्व.रोशन लाल शर्मा- पंडित कृष्ण शर्मा ज्योतिषाचार्य

 महेंद्र गढ़

जीना मरना तो ईश्वर के अधीन है।व्यक्ति किस तरह से अपना जीवन जीता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। स्वर्गीय पंडित रोशन लाल पंचायती व्यक्ति थे।उन्होंने जो फैसला ले लिया उस पर अडिग रहते थे।अपनी जुबान के धनी थे।इन्हीं गुणों के कारण गांव गढ़ी के ब्राह्मण समाज ने उनको गांव गढ़ी के ब्राह्मण समाज का प्रधान मानोनित किया हुआ था।उन्होंने सदा निष्पक्ष और निरपेक्ष भाव से पंचायती विवादों को सुलझाया।उक्त विचार स्वर्गीय रोशन लाल श्रद्धांजलि सभा में प्रसिद्ध ज्योति आचार्य पंडित कृष्ण शर्मा नावां ने व्यक्त किये।

पंडित गणपत राम लोक संस्कृति मंच गढ़ी के प्रधान रवि दत्त महाशय एवं सचिव मनोज गौतम ने बताया कि स्वर्गीय गणपत राम आशु कवि के ज्येष्ठ पुत्र पंडित रोशन लाल काव्य प्रेमी भी थे। वो अपनी रचनाएं लिखते थे। महाभारत, रामायण, उपनिषदों और धार्मिक ग्रंथो की बहुत अच्छी जानकारी रखते थे और समाज में भी प्रेरणात्मक विचारों को फैलाते रहते थे। गांव समाज ने मिलकर पंडित रोशन लाल के बड़े बेटे पंच प्रतिनिधि मनोज शर्मा के सिर पर पगड़ी बांधी और पारिवारिक जिम्मेवारी सौंपी।

इस रस्म पगड़ी पर गढ़ी के वर्तमान सरपंच कर्मवीर सैनी, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह,पूर्व सरपंच ललित सिंह तंवर,खुडाना के भूतपूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमपाल सिंह,सोमबीर सिंह,नारायण सिंह, मनजीत सिंह, प्रेम सिंह, प्रदीप कौशिक, महेंद्र सिंह, पवन शर्मा, ग्राम पंचायत के सभी पंच, पंडित गणपत राम लोक संस्कृति मंच के कोषाध्यक्ष हनुमान शर्मा, पूर्व बीडीसी मेंबर ज्ञानी राम शर्मा, पूर्व पंच बलबीर शर्मा,नरेंद्र शर्मा,वासुदेव शास्त्री,नत्थुराम,जयभगवन सैनी,हरिसिंह,राजबीर,महेश,सत्यनारायण, नित्यानंद शास्त्री आदि काफी गांव से आए हुए भजन प्रेमी एवं विभिन्न गांवों के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय पंडित रोशन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें