महेंद्रगढ़
खुडाना स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में बुधवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति खुडाना की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुबेदार जिलेसिंह ने की। बैठक का मूल उद्देश्य 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंति मनाने का रहा। इसके साथ-साथ बैठक में आजतक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
डॉ. अम्बेडकर सेवा समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जयंति को अम्बेडकर भवन खुडाना में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही मुख्यातिथि का निर्णय भी लिया जाएगा। समिति के सभी सदस्यों ने अम्बेडकर जयंति मनाने के लिए सहमति जताई तथा अगली बैठक 30 मार्च को करने का निर्णय लिया। बैठक में लेखराम साहब, रामफल खिच्ची, ओमबीर, प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार, मास्टर अमर सिंह, ईश्वर सिंह खिच्ची, मनीष कुमार दायमा, जगबीर खिच्ची, राजू ड्राईवर, दशरथ खिच्ची, सोनू कुमार व सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें