मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

गांव बसई की तीसरी आंख कई दिनों से खराब ग्रामीणों ने ठीक करने की उठाई मांग

महेंद्र गढ़

गांव बसई में पिछले कई दिनों से गांव की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे खराब होने से ग्रामीणों ने भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बसई के ग्रामीण जोगिंदर फौजी, सोनू तंवर, सुनील तंवर आदि ने बताया कि हमारे गांव में जिला प्रशासन व पंचायत द्वारा गांव में सीसीटीवी लगाए गए हैं। सीसीटीवी लगने से गांव में राहत की सांस ली थी ताकि पता चल सके कि गांव में कोई शरारती तत्व तो एंट्री नहीं कर रहा हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग पिछले 4 महीने से फिरनी के कैमरे बंद पड़े हैं जिसके लिए बार-बार सरपंच व संबंधित विभाग को भी अवगत करवाया चुका है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना है कि अभी  सर्दी शुरू हो गई है गांव में पशु चोरी या अन्य कोई भी वारदात हो सकती है उसको ध्यान में रखते हुए सरपंच व संबंधित विभाग एवम जिला प्रशासन द्वारा कैमरे जल्दी से जल्दी ठीक करवाये जाए ताकि गांव में चोरी या अन्य कोई घटना होती है तो पता चल सके।इस बारे में जब गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कमरो की लीड टूटी हुई है। एक-दो दिन में लेबर आने वाली हैं जल्दी ही ठीक करवा दिए जाएंगे।

बसई के केतन ने दिल्ली में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - गांव व परिवार में खुशी का माहौल

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई निवासी केतन तंवर ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में भारत सम्राट नेशनल ताइक्वांडो  चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है केतन के पिता संजय तंवर बसई ने बताया है कि हाल ही में 29 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में भारत सम्राट नेशनल टाइकमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता में प्लस 20 आयु वर्ग में केतंन तवर ने भारत सम्राट नेशनल में (टाइटल बेल्ट) से एक पॉइंट कम रह गए हैं भारत सम्राट गोल्ड मेडल ही प्राप्त कर पाए। संजय तंवर ने बताया कि 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दिल्ली ओपन प्रतियोगिता ताईकमांडो में नॉर्थ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए केतन ने गोल्ड मेडल जीता था दूसरा थर्ड (एकलव्य कप) ओपन नेशनल ताइक्वांडो 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हरिद्वार में नेशनल प्रतियोगिता में दिल्ली की तरफ से गोल्ड मेडल जीता है और अब हाल ही में 29 दिसंबर तालकटोरा स्टेडियम भारत सम्राट नेशनल ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। केतन तंवर की इस सफलता के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बसई निवासी दिलीप शेखावत, राकेश सिंह तंवर, रामपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व सरपंच हरिओम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, मुकेश शर्मा, गोविंद मास्टर आदि ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही हमने सुचना मिली की केतन ने नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है तो गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने आगे भी केतन को मुबारकबाद दी और भविष्य की कामना करते हुए कहां की आगे भी यह खिलाड़ी कीर्तिमान बनाते रहेगा।

बुधवार, 25 दिसंबर 2024

गढ़ी खुडाना में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

 

महेंद्र गढ़

गांव गढ़ी खुडॉना में बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर बुधवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए ग्रामीण रणवीर सैनी, मांगे सेठ,महेंद्र सिंह, पोकर सिंह,ठेकेदार शिवराज बीजना, पुजारी राकेश आदि ने बताया कि बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल नीमला जोहड़ की पाल पर लगातार तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया हैं, यह भंडारा इलाके के समस्त ग्रामीणों द्वारा हर साल यहां पर आयोजित किया जाता है। 

इलाके के समस्त भक्तजनों, ग्रामीण महिला व पुरुष सभी ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद किया।सुबह बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे बाबा की समाधि स्थल पर खिलौने की दुकान भी लगी हुई थी जहां पर बच्चों ने खिलौने आदि खरीद कर मनोरंजन किया।

बास खुडाना में नववर्ष पर शहीद श्री भगवान स्मारक पर लगेगा रक्तदान शिविर

 

महेंद्र गढ़

गांव बास खुडॉना में शहीद स्मारक श्रीभगवान के स्मारक पर 1 जनवरी 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए शहीद के भाई संदीप पूर्व पंच तथा समाजसेवी विष्णु तंवर पाली ने बताया कि शहीद श्रीभगवान ने 1 जनवरी 1985 को गांव बास में कृष्णा देवी एवं राजपाल सिंह के घर जन्म लिया था तथा दुश्मनों से लड़ते हुए 3 दिसंबर 2016 को अरुणाचल में नक्सलि हमलो में शहीद हो गए थे।

एक जनवरी को शहीद श्रीभगवान का चालीसवां जन्म दिवस है जिसको मनाने के लिए गांव के ग्रामीण व समस्त इलाके वासियों ने फैसला किया है कि शहीद श्रीभगवान का 40 वां जन्मदिन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक युवा बच्चे पहुंचकर रक्तदान करेंगे। युवाओं का कहना है कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और शहीदों की याद में इस प्रकार के कैंप आयोजित करना हमारे लिए गर्व की बात है। पूर्व सैनिक नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिन 1 जनवरी को शहीद स्मारक पर एक भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की तरफ से प्रधान सूबेदार रामस्वरूप के नेतृत्व में एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व सैनिक व सैनिकों की वीरांगनाओ को किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो उनका समाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बाबा महाबीर नाथ की समाध पर भंडारा आज

महेंद्र गढ़

गांव गढ़ी खुडॉना में बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर एक विशाल भंडारे का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए ग्रामीण रणवीर सैनी, मांगे सेठ,महेंद्र सिंह, पोकर सिंह,ठेकेदार शिवराज बीजना, पुजारी राकेश,ठेकेदार फते सिंह प्रजापत आदि ने बताया कि बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल नीमला जोहड़ की पाल पर लगातार तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा इलाके के समस्त ग्रामीणों द्वारा हर साल यहां पर आयोजित किया जाता है।इन्होंने इलाके के समस्त भक्तजनों ग्रामीण महिला पुरुष  सभी से आग्रह किया कि की समय पर पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें व धर्म लाभ कमाए

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

रावमा विद्यालय भगडाना में बीएड़ इंटर्नशीन पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर दी गई विदाई

 

महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगडाना में शुक्रवार को प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

प्राचार्य वीरेन्द्र ने बताया कि बीएड़ की इंटर्नशीन पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को लेकर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय पाली के प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र, सुभाष पीटीआई, ओमवती पीजीटी हिन्दी, समिना एबीआरसी, संगीता, बबीता, अनिता, प्रमिला, अमित, रामनिवास व भगडाना विद्यालय शैलेन्द्र के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लड़की का कुआं पूजन करके लड़का- लड़की में भेदभाव समाप्त करने का दिया संदेश

 

महेंद्र गढ़

गांव पाली में लड़की का कुआं पूजन करके लड़का लड़की एक समान होने का संदेश दिया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि लीलू राम के पुत्र सोमवीर की पत्नी  ने एक बेटी को जन्म दिया था। सोमवीर ने  लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करते हुए गांव में धूमधाम के साथ पूजन किया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सार्थक करते हुए उनका कुआं पूजन भी किया।

उन्होंने बताया कि हमारे गांव में इस प्रकार के और भी कई आयोजन हुए हैं हमारे परिवार में लड़का लड़की में कोई भेदभाव नहीं है। कुआं पूजन के अवसर पर  सोनू प्रधान माजरा, समाजसेवी राजकुमार पाली व पूर्व विधायक के बड़े भाई रामकुमार ने मौके पर पहुंचकर लड़की को आशीर्वाद दिया।

बाबा साध धाम पर 16 दिसंबर को मनाया जाएगा बाबा मोहनदास तुलसीदास का 15वां मूर्ति स्थापना दिवस

 महेंद्र गढ़

गांव आकोदा में बाबा साध धाम पर 16 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएग। इस विषय में जानकारी देते हुए बाबा साध मंदिर कमेटी सदस्यों  ने बताया कि बाबा साध धाम बाबा मोहनदास तुलसीदास का यह  लगातार 15 वां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसी के साथ-साथ 15 वें विशाल भंडारे का आयोजन भी कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा।

कमेटी सदस्यो ने बताया कि हर साल यह आयोजन 16 दिसंबर को ही किया जाता है। उन्होंने इलाके के सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि सोमवार 16 दिसंबर को बाबा धाम पर पहुंचकर इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें व बाबा के भजन कीर्तनों का आनंद उठाएं।

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल के सीईओ राकेश को नई दिल्ली में इंडिया के-12 अवार्ड से किया गया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

ज्ञानकोश ए ग्लोबल स्कूल को शिक्षा के महत्व में उत्कृष्टता के लिए संस्था के सीईओ राकेश कुमार को इंडिया के-12 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद से विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। बता दे कि नई दिल्ली में आयोजित एल्डोक समिट में पूरे भारतवर्ष से लगभग 200 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें महेंद्रगढ़ क्षेत्र से खरकड़ा आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के सीईओ राकेश कुमार को एजुकेशन लीडर पुरस्कार से नवाजा गया।

यह पुरस्कार राकेश कुमार के उस दृष्टिकोण को भी उजागर करता है, जिसमें उन्होंने ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में एक अभिनव और समावेशी शैक्षिक ढाँचे का निर्माण किया है, जो देशभर के शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। इंडिया के-12 अवार्डस शिक्षा के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित अवार्डस माना जाता है। जो नेतृत्व, नवाचार, और मूल्य आधारित शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदानों को मान्यता प्रदान करते है। कुमार के नेतृत्व में ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल की टीम ने शैक्षिक प्रथाओं में सुधार किया है और एक ऐसा शैक्षिक वातावरण तैयार किया है, जो शैक्षिक, उत्कृष्टता और समग्र विकास दोनों को महत्व देता है। विद्यालय प्राचार्य रामनिवास यादव सहित सभी अध्यापकों ने राकेश कुमार को इस सम्मान पर हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करता है, जो आधुनिक प्रौधोगिकी और पारंपरिक मूल्यों को जोड़कर आने वाली पीढ़ी को तैयार करता है।

रविवार, 8 दिसंबर 2024

गढ़ी की पंचायत 11 दिसम्बर को नेशनल पंचायत अवार्ड से की जाएंगी सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

उपमंडल के तीन गांवों की पंचायत को नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चुना गया है।

इस विषय में जानकारी देते हुए गांव गढ़ी के सरपंच कर्मबीर ने बताया कि महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव गढ़ी, माजरा कलां व निहालावास की पंचायत को नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चुना गया है। जिसके लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने तीनों गांवों के सरपंचों काे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की सूचना देते हुए 10 दिसम्बर को अपने पास जीवन भारती भवन संसद मार्ग नई दिल्ली से प्राप्त करने के निर्देश दिए है।

गांव गढ़ी की पंचायत का नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चयनित होने की सूचना के बाद से गांव में खुशी का माहौल है। सभी सरपंच कर्मबीर को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

गांव ढाणी मालियान में नंदलाल सैनी ने अपनी पोतियों का बनवारा निकाल समाज को दिया लड़का लड़की एक समान होने का संदेश

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव गढ़ी के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी मालियान में दो लड़कियों को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकालकर लड़का लड़की एक समान हाेने का संदेश दिया। बता दे कि गढ़ी निवासी नंदलाल सैनी की दो पोतियाें की शादी 6 दिसंबर को होनी है जिसको लेकर घर में काफी खुशी का माहौल है। लड़का-लड़की में भेदभाव को मिटाते हुए नंदलाल सैनी ने अपनी दोनों पोतियाें का 3 दिसंबर रात्रि को घोड़ी पर बैठकर बनवारा निकला ओर लड़का लड़की एक समान होने का संदेश समाज को दिया। गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि सरकार लड़का-लड़की में भेदभाव को खत्म करने के लिए अनेकों तरह की स्कीमें निकाल कर जनता में संदेश देती है कि लड़का लड़की एक समान है इसका जीता जागता उदाहरण हमारे गांव में दो लड़कियों का बनवारा निकाल कर नंदलाल सैनी ने दिया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन करने से हर अभिभावक के दिमाग में लड़कियों के प्रति सकारात्मक विचार आते हैं और आगे भी हमारे गांव में इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे। जिससे समाज में संदेश जाए कि लड़का लड़की एक समान होते हैं। बनवारा निकलते समय परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल था और बनवारा देखने गांव में काफी महिलाएं व पुरुष मौके पर आए तथा गाजे बाजे से निकाले गए इस बनवारे में नाच कूद करके महिलाओं ने खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम में सरपंच कर्मबीर सैनी,रणवीर सैनी,गांधी सैनी,परवीन एचआर,बबलूसैनी,गौरव,राहुल,रमेश,सुभाष,जयभगवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

बसई में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में 600 मन कड़बी जलकर राख

 महेंद्र गढ़

बसई में वीबीएन स्कूल के पास मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों के चलते लगी आग की वजह से लगभग 600 मन कड़बी जल कर राख हो गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इस विषय में जानकारी के अनुसार बसई के किसान विनोद यशपाल, करण सिंह, दलीप, रामधन सुरेंद्र, पुरुषोत्तम मीणा,  सुरेंदर, दयाराम आदि ने बताया कि वीबीएन स्कूल के पास लगभग 600 मन कड़बी लगी हुई थी। जिसमें मंगलवार को लगभग 2:00 बजे अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने प्रशासन से मांग कर पीडित किसानों को पशुओं के चारे के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है


132 केवी पावर हाउस पाली में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित

 

महेंद्र गढ़

पाली स्थित 132 केवी पावर हाउस में मेंटेनेंस कार्य के चलते 4 दिसम्बर को आकोदा व जाट पावर हाउस की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।


इस विषय में जानकारी देत हुए एसडीओ सुनिल कुमार व जाट पावर हाउस के इंचार्ज सत्यनारायण यादव ने बताया कि4 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। जिसके लिए सभी लोग अपना सहयोग करे। उन्होंने कहा कि बिजली बाधित होने के चलते बिजली संबंधित कार्य सुबह 10 बजे से पहले या शाम को 6 बजे बाद की हो पाएंगे।

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

आकोदा निवासी पूर्व थानेदार जगदीश प्रसाद का निधन

 

महेंद्र गढ़

आकोदा निवासी पवन यादव व प्रदीप यादव अरावली मेडिकल आकोदा वाले के पिताजी एवम पुर्व थानेदार जगदीश प्रसाद ब्रेन स्टॉक  के चलते पंचतत्व में विलीन हो गए, उनका अंतिम संस्कार दिनांक 03 दिसंबर 2024 को गांव आकोदा में सुबह 8 बजे किया जाएगा।भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ओर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।


रविवार, 1 दिसंबर 2024

बाबा जयराम दास के 76वें मेले को लेकर पाली ग्राम सचिवालय में हुई बैठक - 11 जनवरी 2025 से शुरू होगी उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के पाली स्थित ग्राम सचिवालय में रविवार को विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 25 जनवरी को लगने वाले परमहंस त्यागी बाबा जयराम दास के 76वें मेले को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभा की अध्यक्षता गांव के सरपंच देशराज फौजी ने की।

सभा में मेला अवसर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर संपूर्ण विचार किया गया और उन प्रतियोगिताओं की तिथि व इनाम भी ग्रामीणों द्वारा निश्चित किए गए। इस विषय में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, गांव के सरपंच देशराज फौजी व मंदिर कमेटी संरक्षक कंवर सिंह ने बताया कि हर साल लगने वाले बाबा के विशाल मेले पर उतरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार खेल प्रतियोगिताएं 11 जनवरी से शुरू की जाएगी। जिनका समापन 23 जनवरी को इलाके के प्रसिद्ध समाजसेवी केवी नांगलिया द्वारा किया जाएगा। 

ब्रह्मलीन परमहंस बाबा जयराम दास महाराज का 76 वां मेला बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी की देख रेख में उनकी तपोस्थली समाधि स्थल पाली में माघ बत्ती एकादशी संवत 2081, 25 जनवरी 2025 को लगेगा। मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी नेशनल,( लड़के और लड़कियों दोनों की),  इसके अलावा गोला फेक, लम्बी कूद व दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। लड़कियों की कबड्डी 24 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे शुरू होगी। क्रिकेट 11 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी। कबड्डी व वॉलीबॉल 25 जनवरी प्रातः 9:00 बजे, कुश्तिया 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे, दौड़ 100, 200, 400, 800, 1600, 3000, 5000 (लड़कियों की दौड़100 मीटर से 3000मीटर)  मीटर तक की दौड़ होगी एवं  बच्चों व बुजुर्गों की भी दौड़ होगी, लम्बी कूद, 23 जनवरी प्रातः 9:00 बजे बाबा जयरामदास स्टेडियम पाली पर करवाई जाएगी। मेला अवसर पर 500 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक का कुश्ती दंगल भी करवाया जाएगा। कुश्ती बराबरी पर रहने पर कोई ईनाम नहीं दिया जाएगा।  एथलेटिक्स का इनाम 1500 रुपए से लेकर के 6100 रुपए तक का होगा। 

क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को दो लाख एक हजार रुपए व आधा  किलो चांदी का कप तथा उपविजेता टीम को एक लाख इक्कीस हजार रुपए व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज को मोटर साइकिल बाइक दी जाएगी। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीमों को चांदी के मेडल भी दिए जाएंगे। क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफइनल में हारने वाली दोनों टीमो  को 11000 - 11000 रुपए दिए जाएंगे। मैन ऑफ द मैच फाइनल में 11000 रुपए तथा सेमीफाइनल में 5100 -5100 रुपए दिए  जाएंगे। क्रिकेट के मैच लीग के आधार पर खेले जाएंगे। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बल्लेबाज को 5100-5100  रुपए दिए जाएंगे। बेस्ट फील्डर को भी 5100 रुपए  दिए जाएंगे। वालीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 61000 रुपए व उपविजेता टीम को 41000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। कबड्डी नेशनल में प्रथम विजेता टीम को 121000 रुपए तथा उपविजेता टीम को 81000रुपए व सभी विजेता टीमों को बीजेआरडी  ट्रॉफी दी जाएगी। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 रुपए एवं उप विजेता टीम को 31000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। लड़कों की नेशनल कबड्‌डी में सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 11-11 हजार रुपए व लड़कियों की टीम को 5100-5100 रुपए दिए जाएंगे। कबड्डी तथा वॉलीबॉल की विजेता टीमों के  बेस्ट प्लेयर को 5100 –5100  रुपए नकद दिए जाएंगे। वॉलीबॉल में फाइनल मैच में दोनों टीमों को ट्रैकसूट व किट  दिए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के लिए खाने व रहने  की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। 

कमेटी सदस्यों ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 7100 रुपए, कबड्डी व  वॉलीबॉल के लिए 500 रुपए होगी। एंट्री फीस प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व जमा करवानी होगी। इसके अलावा मेला अवसर पर 24 जनवरी की रात्रि 09:00 बजे जागरण करवाया जाएगा। रविवार को आयोजित इस महापंचायत में सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, ठाकुर ओमप्रकाश, कैप्टन विक्रम सिंह, सहसचिव प्रदीप, सुनील, जयवीर, राकेश फौजी, मुन्ना सेठ, कमेटी उप प्रधान रणजीत सिंह, सूबेदार मेजर धर्मबीर पाली समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

पाली में ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों व विकास कार्यो को लेकर की गई चर्चा

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव पाली में ग्राम सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में चंडीगढ़ से एक टीम विशेष रूप से यहां पहुंची जिस टीम का नेतृत्व प्रदीप सिंह महलान द्वारा किया गया। ग्राम सभा में जीपीडीपी, एक्शन प्लान, महिला बाल विकास, पशुपालन, स्वामित्व योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा चंडीगढ़ की टीम ने गांव का सकोर कार्ड पेश किया। जिसमें पाली गांव को 52.5 स्कोर मिला है। गांव के सरपंच देशराज फौजी के नेतृत्व में हुई इस ग्राम सभा में सभी ग्रामीणों ने अपने-अपने विचार रखें। उन विचारों को सरपंच ने नोट किया और हर प्रकार से उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि हमारे गांव की इस ग्राम सभा में हमने  ग्रामीणों से विचार विमर्श करके कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनपर हम कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा सबसे पहला मुद्दा स्वच्छ भारत के तहत गांव में सफाई व्यवस्था करवाना रहेगा। इसके लिए हमें ट्रैक्टर लगा दिया गया है और इस काम को हम लगभग 6 महीने में पूर्ण करने का हमारा टारगेट है। इसके तहत प्रत्येक रविवार को सरपंच,हमारे 19 पंच व  दो बीडीसी मेंबर एक घंटे के लिए पूरे गांव में सफाई व्यवस्था का के लिए श्रमदान करेंगे यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हमारे गांव में एक अस्पताल विचाराधीन है जिसके लिए हम लगभग तीन एकड़ जमीन विभाग को देंगे जिससे कि एक बड़ा अस्पताल बन सके।

उन्होंने बताया कि उस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं जिनका मामला कोर्ट पर विचार अधीन है और जल्दी ही उसका फैसला आने के बाद उसे जगह को खाली करवा कर वहां पर एक अच्छा हॉस्पिटल बनवाया जाएगा। सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि बाबा जयरामदास की बणी जो कि लगभग 76 एकड़ में फैली हुई है उसके चारों तरफ हम जाली लगवा कर उसके अंदर आवारा पशुओं को रोका जाएगा इसके अंदर वे पशु चर भी सकेंगे और इसके अंदर तीन-चार बडी पानी की खेल भी बनाई जाएंगी जिसमें वे पशु पानी भी पी सकेंगे। इसके साथ-साथ सरपंच ने बताया कि हमारी इस ग्राम सभा में आम नागरिक की शिकायत थी कि हमारे बस स्टैंड पर बसे नहीं रुकती है। इस समस्या पर तुरंत कार्यवाही करते  हुए सरपंच देशराज फौजी ने स्टेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर अरविंद शर्मा से चंडीगढ़ पर फोन से बात की और इस समस्या से अवगत कराया। इस पर अरविंद शर्मा स्टेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने बताया कि आपके गांव में सभी बसे रुकेगी अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर बस को नहीं रोकता है तो उस बस के नंबर नोट करके मेरे पास तुरंत भेजे ताकि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके। देशराज फौजी ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में हमारा बिल्कुल खुला काम होता है कोई भी नागरिक सरपंच से किसी भी कार्य का खर्च व कार्य के बारे में पूछ सकता है उस व्यक्ति को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

सरपंच देशराज फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एक उद्देश्य है कि हमारा गांव हरा भरा हो जिसके लिए गांव के फिरनी के चारों तरफ पेड़ लगाने के लिए विचार किया गया है जिस पर भी जल्दी ही हम कार्य शुरू करके गांव को चारों तरफ हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ देशराज फौजी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारा गांव हर प्रकार से अव्वल रहे इसके लिए हम भरसक प्रयास कर रहे हैं और सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा और हम गांव को प्रकृति के पथ पर ले जाएंगे।इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

बसई में आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का कार्य बंद होने से ग्रामीण परेशान डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए ग्रामीण अधिकारियों के कार्यालयों के लगा रहे है चक्कर

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई की सरकारी आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का काम एक बार से बंद होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर डिस्पेंसरी का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ग्रामीण दलीप शेखावत, श्याम सुन्दर, राजू कोच, रणवीर पीटीआई, मीर सिंह, कृष्ण मिस्त्री, सुकेन्द्र, रमेश शर्मा, मास्टर सुनील ठेकेदार आदि ने बताया कि बसई  सरकारी आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का कार्य सितंबर 2023 में सरकार द्वारा शुरू किया गया था। उस समय इसकी ग्रांट लगभग 24 लाख रुपए सरकार द्वारा पास की गई थी। ग्रामीणों ने जब निर्माणाधीन डिस्पेंसरी पर जाकर देखा तो वहां पर पाया कि बिना नींव व बिना पिलर के ही निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है और निर्माण सामग्री भी निम्न स्तर की प्रयोग की जा रही थी। ग्रामीणों ने कार्य को बीच में रुकवा कर उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया गया था। जिसके बाद विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला की ईंट भी हल्की थी व नींव भी नहीं खोदी गई थी इसलिये कार्य को बीच में रुकवाकर आगे की कार्रवाई करते हुए ग्रांट बढ़वाने के लिए ग्रामीणों से कहा।

ग्रामीणों ने इसके लिए पंचायती राज के एक्सईएन से मिलकर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के प्रयास से इसकी ग्रांट बढ़ाकर लगभग 45 लाख रुपए सरकार द्वारा कर दी गई। उसके पश्चात इसका नया टेंडर छोड़कर इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन अभी लगभग पिछले 2 महीने से इसका निर्माण कार्य फिर से अधर में लटका हुआ है ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर चला गया और ग्रामीणों ने इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना हैं कि सरकार एक तरफ तो स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के नारा देकर हर घर में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है दूसरी तरफ लगभग 15 महीने से इस डिस्पेंसरी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन अभी निर्माण कार्य 15 महीने में दो बार बंद भी हो चुका है लेकिन अभी फिर से बंद हो गया जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी ही अगर इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी इसके लिए हम शिकायत भेजेंगे।

ग्रामीण सुनील तंवर ठेकेदार ने बताया कि पहली बात तो हमारा गांव बहुत बड़ा गांव है इसके साथ-साथ महेंद्रगढ़ जिले से लगभग इसकी दूरी भी 20 किलोमीटर पड़ती है। जिससे की अगर कोई भी आदमी बीमार होता है तो उसको ले जाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले इसका कार्य शुरू किया था लेकिन अभी ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही इसका कार्य शुरू नहीं किया गया तो इसके लिए हमारा गांव एकत्रित होकर विधायक कंवर सिंह से मिलकर इस मामले के सीएम साहब के संज्ञान में लाएंगे ओर इसमे सम्मिलित सभी अधिकारी व ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। 

ग्रामीण दलीप शेखवात ने कहा कि गांव की आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी शुरू से ही विवादों के घेरे में रही है। पहले तो बिना नीव व हल्की सामग्री प्रयोग की गई, फिर हमने इसको बंद करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई। उसके बाद ग्रांट बढ़वाने के लिए गुहार लगाई ग्रांट बढ़ाने के बाद फिर  0से दोबारा शुरू करवाने के लिए विभाग के पीछे-पीछे घूमते रहे और अब फिर से कम बंद हो गया। अब फिर हम विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारियों से निवेदन कर रहे हैं कि इसका काम शुरू करवाया जाए अगर जल्दी इसका कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम इसकी शिकायत सीधी प्रधानमंत्री से करेंगे।

इस बारे में जब सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मेरी बात अधिकारियों से हुई थी अभी दो-तीन दिन में बाद उन्होंने मिलने के लिए बोला है।

इस बारे में जब विभाग के जेई ललित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्य बंद हो रखा है। ठेकेदार काम छोड़कर चला गया है। ठेकेदार को हमने डी बार कर दिया गया है और जल्दी ही इसका दोबारा से टेंडर करके इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

बुधवार, 20 नवंबर 2024

बसई की बेटी खुशी अहरोदिया ने ज़िला युवा महोत्सव में पेंटिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

 

जिला युवा महोत्सव 2024 में खुशी अहरोदिया ने लगातार दूसरी बार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय,  गांव बसई व महेंद्रगढ़ का नाम रोशन किया है। 18-19 नवंबर को जिला स्तर पर नारनौल में ऑडिटोरियम में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए स्थान सुनिश्चित किया। गौरतलब है कि मात्र 16 वर्षीय खुशी ने न केवल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मंन लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान अर्जित किया है बल्कि बाल भवन व अन्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर लगातार कई बार प्रथम स्थान अर्जित कर चुकी है।


जिसमें भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पचास हज़ार रुपये का प्रथम स्थान भी शामिल है। खुशी ने बताया कि उसको पेंटिंग की प्रेरणा अपनी बड़ी बहन खुशबू से मिली है जो अब आई आई टी वाराणसी में बी टेक कंप्यूटर साइंस की तृतीय  सेमेस्टर की छात्रा है।इसके साथ साथ पापा पवन अहरोदीया व माता ममता का भी भरपूर सहयोग मिलता रहता हैंखुशी के इस प्रतियोगिता में  लहराने के बाद गांव बसई सहित समस्त इलाके में खुशी की लहर है


गांव बसई निवासी मास्टर गोविंद शर्मा मास्टर सत्यवीर सिंह रणवीर सिंह पीटीआई राजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ओमप्रकाश थानेदार दिलीप शेखावत सहित इलाके के समस्त गणमान्य लोगों ने खुशी की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता को बधाइयां दी तथा अनेक सामाजिक  संगठनों का भी बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।हम आपको बता दें की खुशी के पिता जो एक शिक्षक  हैं जो की अभी हाल में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धौलेड़ा में इंग्लिश के पद पर  प्रवक्ता है।


आज इस मौके पर  खुशी को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धौलेड़ा में सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ पंकज गौड़, प्रवक्ता राजपाल सिँह यादव, संदीप बंसल, रवि शर्मा, उमेद सिँह, विक्रम सिँह, पवन अहरोदिया, विक्रम यादव, मनोज यादव, महेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मुनेशा चाहर, मुकेश, सुमित शर्मा,मनोज कलाखरी, भूप सिंह शास्त्री सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

जीएमएस बास खुडाना स्कूल के अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम

 

जीएमएस बास खुडाना में रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात्रि को अज्ञात चारों ने जीपीएस व जीएमएस बास खुडाना में ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

जीएमएस बास खुडाना के ऑफिस से दो बैटरी चोरी कर ले गए है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मार्च माह में स्कूल के अंदर से चोरी करने का प्रयास किया गया था। आकोदा चौकी पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।




मंगलवार, 19 नवंबर 2024

बाबा साध जोहड़ में पानी आने से ग्रामीण व आस-पास के लोगों में खुशी

 

गांव आकोदा में बाबा साध मंदिर के पास बने हुए जोहड़ में पानी पहुंचने से आकोदा के ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों में खुशी की लहर है। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव ने बताया कि हमारे गांव में बाबा साध मंदिर के पास एक जोहड़ बना हुआ है जो पानी नहीं पहुंचने के अभाव में सूखा रहता था। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत सांसद चौधरी धर्मवीर ने लगभग 86 लाख रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत गांव आकोदा सरकारी स्कूल के पास एक जोहड है इस जोहड में बसई माइनर का पानी आकर एकत्रित होता है यहां से पानी को मोटर व बूस्टर लगाया गया है और यहां से यह बूस्टर पानी को उठाकर बाबा साध के जोहड़ में पाइप द्वारा जाता है यह प्रोजेक्ट आज पूरा होने पर ग्रामीणों ने महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर व विधायक कंवर सिंह यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस जोहड़ में पानी पहुचने से जहां पशु पक्षियों व जानवरों को पानी का अभाव खत्म होगा वहीं पर नीचे गया हुआ पानी का लेवल भी ऊपर आने में पूरी मदद मिलेगी। उन्होंने सांसद व विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी हमारे गांव की तरफ इस प्रकार का पूरा ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव, भाजपा युवा नेता राव नरेंद्र, नरेश ठेकेदार, गजराज पंच, अनिल तिवाडी, करण सिंह उर्फ गोली, नरेश भट्ठा कंपनी, मालाराम सहित इलाके के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

गढ़ी में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक -घर-घर जाकर लोगों को टीबी से बचाव के लिए किया गया जागरूक

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव गढ़ी में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए पाली पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आकाश गोयल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना इसके तहत आज गांव गढ़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया। 

जिसमें नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज शर्मा पहुंचे तथा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और 258 ग्रामीणों की सकैनिंग की गई जिसमें 21 लोगों का स्पूटूम का सैंपल लिया गया और उसको लैब में भेजा गया। इस कार्यक्रम में गांव के ग्रामीणों ने बड चढ़कर भाग लिया। डॉक्टर पंकज शर्मा ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि एक हफ्ते से ज्यादा खांसी, अधिक बुखार होने पर या फिर वजन कम होना इस प्रकार की कोई भी समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच अवश्य करवाये।

इस टीम में उनके साथ दिलबाग सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर, एमपीएचडब्ल्यू राजकमल, एमपीएसडब्ल्यू बलजीत, सीएचओ शुभम, सुरजीत एसटीएस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

सिटी किड्स स्कूल खुडाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

 

महेंद्र गढ़

खुडाना स्थित सिटी किड्स स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें स्कूल संचालिका सरिता छापोलिया ने बताया कि बाल दिवस पंडित जवाहर लाल  नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के प्रति अपार स्नेह और प्यार का प्रतिक है। 

इस उपलक्ष्य में बच्चों ने बहुत से खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें रस्सा कस्सी, खो-खो, दौड़, जैम्पिंग खेल मुख्य रहे। खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनवी, खुशी, दिक्षा तथा दूसरे स्थान पर अभिमन्यु, हर्ष, दिव्यांशु, रूद्र रहे। इस अवसर पर सुनीता, ऊषा, संगीता, रेनू, मुस्कान, मनोज सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बीएस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

 

महेंद्र गढ़

बीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा में बाल दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल में छोटे व बड़े सभी बच्चों में नृत्य भाषण व कविता जैसे अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया व छोटे-बच्चों ने कविता व पक्षियों की मधुर-मधुर आवाज निकाल कर विद्यालय को मंत्र मुग्ध किया। सभी बच्चों को इनाम भी दिया गया।

विद्यालय प्राचार्य पवन सिंह तंवर ने बाल दिवस पर बच्चों के साथ अपने बचपन की यादे व विभिन्न खेलों के बारे में बताया। विद्यालय अध्यापक सुरेन्द्र शर्मा ने भी बाल दिवस व पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में विस्तार से वर्णन किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में पहर सैनी ने प्रथम व साक्ष्य ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

 महेंद्र गढ़

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा में गुरुवार को सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं से पहर सैनी प्रथम तथा चौथी कक्षा से साक्ष्य द्वितीय ओर काव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

आकोदा की बेटी पायल लखेरा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, गांव में पहुंचने पर किया जाएगा सम्मानित -गांवो की बेटियों के लिए परेणा का स्त्रोत बनकर सामने आई है पायल:- मा मनोज गौतम

महेंद्र गढ़

उपमंडल के गांव आकोदा निवासी पायल पुत्री दीपक लखेरा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित 9वीं इंटरनेशनल मार्शल आर्टस गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया है। पायल की इस उपलब्धि के बाद से गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। पायल के ताऊ व परिवार के अन्य सदस्यों ने इस मौके पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। बता दे कि उज्बेकिस्तान में 2 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित 5 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे विश्व से 19 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें आकोदा निवासी पायल ने अंडर 15 आयुवर्ग में भाग लेते हुए काटा में कांस्य पदक प्राप्त किया है। 

पायल के ताऊ संजय लखेरा एवं चाचा नवीन लखेरा ने बताया कि पायल पहले भी नेशनल गेम्स में कई बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। पिछली राष्ट्रीय उपलब्धियां की बदौलत ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने का मौका मिला था। पायल ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच हंसी दुरई,परिवारजनों दादी गीता देवी, ताऊ संजय लखेरा व चाचा नवीन लखेरा व ताई रेणु लखेरा को दिया है। उन्होंने कहा कि इन सब के आशीर्वाद से ही मैं इस इंटरनेशनल पदक को जीत पाई हूं और आगे भी मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने पदक को स्वर्ण पदक में बदलने की कोशिश करूंगी। 

अवसर समाज सेवी एवं सवेरा एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है,आकोदा की बेटी पायल ने इस प्रकार की प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है, इसके साथ-साथ जिले व देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार का कार्य पायल ने किया है इससे गांवो की ओर भी बेटियां प्रेरणा लें और आगे बढ़े। गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने भी पायल को बधाई देते हुए कहा कि पायल के गांव में पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा। 

मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम गढ़ी खुडाना, मास्टर सुरेंद्र खुडॉनिया,अनुज शर्मा एएलएम,सत्यवीर सिंह एएलएम, महिपाल साहब,कंवर सिंह,मास्टर राजेन्द्र ढाणी आकोदा,वीरेंद्र साहब, पूर्व सैनिक अनिल कुमार ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह,गौरक्षक संदीप जैलदार सहित अनेक समाजसेवियो व इलाके के सरपंचों ने बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रविवार, 10 नवंबर 2024

अहीर रेजिमेंट की मांग को निकाली जा रही भारत यात्रा की टीम पहुंची आकोदा -ग्रामीणों ने टीम का स्वागत कर हर संभव मद्द का दिया आश्वासन

 महेंद्र गढ़

करीब 70 वर्ष पुरानी अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर 11 अगस्त को गुजरात के सूरत से शुरू की गई भारत यात्रा गुरुवार का आकोदा में पहुंची। इस मौके पर आकोदा के ग्रामीण सूबेदार महिपाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह, पंच प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, अनिल उर्फ तिवारी सहित अनेक लोगों ने भारत यात्रा में शामिल लोगों का भव्य तरीके से स्वागत किया।

टीम के सदस्य राजेंद्र यादव ने बताया कि हमारी यात्रा 11 अगस्त को शुरू हुई थी जो जनवरी माह के पहले सप्ताह में द्वारका पहुंचेगी व यात्रा के पूर्ण होने पर फरवरी माह में रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को शक्ति प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की। इस दौरान टीम में राजेन्द्र यादव, हरीश, उत्तम आदि लोग शामिल रहे। ग्रामीणों ने भी अहीर रेजिमेंट की मांग को जायज बताते हुए यात्रा में शामिल टीम के सदस्यों को हर संभव मद्द करने व शक्ति प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।

दादी सती मंदिर में जागरण, हवन व भंडारे का हुआ आयोजन

महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना में दादी सती मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हलका विधायक कंवर सिंह यादव के बड़े भाई सुमेर सिंह एडवोकेट व उनके साथ सोमबीर,राजेश शर्मा व महेंद्रगढ़ ब्लॉक सिमिति के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर भी रहे। जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य राधेश्याम व मनजीत ने बताया कि गांव के दादी सती मंदिर में  हर साल जागरण व भंडारे का आयोजन होता हैं।

इस साल भी शनिवार रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया जिसमें राधेश्याम एंड गायक पार्टी द्वारा दादी सती की महिमा का गुणगान किया गया और रविवार को सुबह 7:15 बजे हवन का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया तथा 10:00 बजे प्रसाद वितरण का कार्य शुरू किया गया जिसमे इलाके के भारी संख्या में लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया व दादी सती के मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। 

कार्यक्रम में गांव खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,मास्टर मदन सिंह, प्यारेलाल, गजानंद, रामावतार,राधेश्याम,मनजीत सिंह, सुनील, हबलू हलवाई,प्रदीप सहित समस्त गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं उपस्थित रही

बसई में 15 नवम्बर को लगेगा हनुमान जी का 62वां विशाल मेला -14 नवम्बर से शुरू होंगी खेल प्रतियोगिताएं

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव बसई में 15 नवम्बर को हनुमान जी के 62वें विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी प्रधान मास्टर गोविन्द शर्मा ने बताया कि मेला अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को 55 किलो भारवर्ग में नेशनल कबड्डी, लड़कियों की कबड्डी नेशनल स्टाइल, महिलाओं की मटकी दौड, रस्सा कस्सी, युवाओं व बुजुर्गों की दौड़ आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि 55 किला नेशनल कबड्डी में विजेता टीम को 15 हजार रुपए, उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। लड़कियों की नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 15 हजार रुपए, तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 3100 रुपए व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 3100 रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। नेशनल ओवन कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 41 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। वहीं दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने वाले को 1500 रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 1100 रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाले को 700 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14-15 नवम्बर की रात्रि को सांग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें मुख्य कलाकार रहिस यादव व अमित जांगड़ा पार्टी के द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर तथा खेल की शुरुआत पार्षद पुनम द्वारा किया जाएगा। खेलों के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में राव अक्षत युवा कांग्रेस अध्यक्ष, मनीष यादव आम पार्टी युवा प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। प्ररितोषण वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कवंर सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बाबा जयरामदास गौशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व -हलका विधायक ने पांच लाख का टीन शेड व पानी का बोरवेल करवाने की घोषणा

 

महेंद्र गढ़

बाबा जयरामदास गौशाला समिति खुडाना में 9 नवम्बर को गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए गोशाला के प्रधान लीलू सिंह  बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 नवम्बर को गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कंवर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर प्रसाद शर्मा, चौधरी दलबीर सिंह, नवल सिंह, महावीर प्रसाद मित्तल, देवेन्द्र जोशी गढ़ी,अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान नवीन मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम में स्टेज संचालक की भूमिका सवेरा एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर मनोज गौतम ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हलका विधायक कंवर सिंह यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि  हिंदू धर्म में गौ माता सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने बताया कि गौ सेवा कभी बेकार नहीं जाती और सभी लोगों को अपनी अपनी नेक कमाई से गौशाला में अवश्य दान करना चाहिए। आज गौशाला प्रांगण में दानदाताओं ने खुलकर दान दिया जिसमें दलबीर मैनेजर ने 2 लाख 21हजार रूपये, महावीर मित्तल 101000 रुपये, देवेंद्र जोशी गढ़ी 51000 रुपये,नवल सिंह गढ़ी 51000 रुपये,समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह 51000 रुपये, रामावतार शर्मा  21000 रुपये दान स्वरूप दिए। हलका विधायक कंवर सिंह यादव ने भी गौशाला कमेटी को 5 लाख के टीन शेड व एक पानी के बोर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब भी इस गौशाला में हमारे लायक किसी सेवा की आवश्यकता होगी तो हम गौ माताओ के आशीर्वाद से हमेशा तैयार रहेंगे। 

हम आपको बता दें की दलबीर सिंह मैनेजर व उनकी धर्मपत्नी सुदेश बाला जो कि इस गौशाला में हर मौके पर दिल खोलकर दान देते आए हैं।आज कार्यक्रम में आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह, महेंद्रगढ़ ब्लॉक की जिला उपाध्यक्ष शिवानी तंवर आदलपुर, गौ रक्षक संदीप जैलदार, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, भाजपा के युवा नेता एवम किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, पैक्स प्रबंधक दीपक खुडॉना, पाली के सरपंच देशराज फौजी,गांव बसई से नोरंग सिंह तंवर,अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान नवीन मित्तल, समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार,पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, ब्लॉक समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह तंवर आदलपुर,गौशाला के प्रधान लीलू सिंह, मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व थानेदार रामचरण यादव, गांव बास से गुलाब साहब व नारायण साहब, राजू पूर्व पंच,मनजीत सिंह तंवर युवा भाजपा नेता,पाली से प्रेम फौजी पूर्व बीडीसी, नरेंद्र राव आकोदा,सुधीर खुडॉना,वीरेंद्र पंच,सुरेंदर पूर्व बीडीसी सहित इलाके के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे थे।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

गौरक्षक टीम ने नहर में फंसी नंदी को बाहर निकाल उपचार के लिए भेजा श्री श्याम गौ सेवा धाम सतनाली

 

महेंद्र गढ़

आकोदा क्षेत्र में गौरक्षक टीम के द्वारा लगातार गौवंश की सेवा के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहे है व घायल व मुसीबत में फंसे गौवंश की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में रोहित व धर्मेन्द्र जैलदार की टीम ने पालड़ी बधवाना नहर में फंसे छोटे नंदी महाराज को बाहर निकाला गया है। 


आकोदा निवासी रोहित मोटा ने बताया कि उन्हें ग्रुप पर सूचना मिली कि पालड़ी बधवाना नहर में एक छोटा नंदी फंसा हुआ है। जिस की सूचना के बाद उनकी टीम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर नंदी महाराज को नहर से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि नंदी महाराज की पीठ में इंफेक्शन होने की वजह से उसे एम्बुलेंस की मद्द से श्री श्याम गौ सेवा धाम सतनाली भेजा गया है। इस मौके पर खुडाना निवासी धर्मेन्द्र जैलदार, सोनू खुडाना सहित अन्य गौ प्रेमी उपस्थित रहे।

बाबा साध धाम पर तीन नवम्बर को लगेगा विशाल भंडारा

 

महेंद्र गढ़

आकोदा स्थित बाबा साध पर 3 नवम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए बाबा साध सेवा समिति के प्रधान नरेश ठेकेदार ने बताया कि 3 नवम्बर को बाबा साध धाम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाबा साध धाम पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। बता दे कि बाबा साध धाम क्षेत्र का प्रसिद्ध धाम है। इसपर प्रत्येक माह की द्वादशी को गांव व आप-पास के लोग भारी संख्या में बाबा के दरबार में पहुंचते है। लोगो की मान्यता है कि बाबा के दरबार में सच्चे मन से हाजरी लगाने पर सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा से संख्या में पहुंचने की अपील की।

बास खुडाना स्थित शिव मंदिर में शनिवार को लगेगा देशी घी का भंडारा

 

महेंद्रगढ़

गांव बास खुडाना के बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर में 2 नवम्बर शनिवार को देसी घी के भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक गुलाब साहब ने बताया कि गांव बास के बस स्टैंड पर शिव मंदिर में शुद्ध देसी घी का भंडारे का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। उन्होंने आम पब्लिक से व सभी इलाके वासियो से आग्रह भी किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें।

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

खुडाना की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग का निर्माण कार्य हुआ शुरू, ग्रामीणों को परेशानी से मिलेगी राहत

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना में पिछले काफी समय से चली आ रही रोड बनाने की मांग अब पुरी होती नजर आ रही है। इस विषय में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह एवं भाजपा युवा नेता मनजीत सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जो रोड आकोदा से खुडॉना जाता है। उसका गढ़ी मोड़ से कुछ हिस्सा लगभग डेढ किलोमीटर का जो टूटा हुआ पड़ा था जिसकी चौड़ाई 12 फुट थी हमारी मांग थी कि इसको 18 फुट चोडा किया जाए। सरकार ने इस पर कार्य शुरू कर रखा था ओर मिट्टी रोड़ी डाल रखी थी रोड न बनने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन मंगलवार को विभाग की तरफ से तारकोल डालना शुरू कर दिया है और जल्दी ही एक-दो दिन में है संपूर्ण तैयार हो जाएगा इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि गांव में 53 हाई मास्क लाइट आई है जो जिनका लगाने का काम भी चल रहा है तथा पंचायत द्वारा तिरंगा लाइट भी पूरे गांव में लगाई जा रही है दिवाली पर गांव को अच्छी तरह से सजाया जा रहा हैं साथ-साथ हमारा रोड भी पूरा हो जाएगा इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि नरेश सिंह एवं युवा भाजपा नेता मनजीत सिंह तंवर ने सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह,विधायक कंवर सिंह यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि है कि हमें आगे भी उम्मीद है कि हमारे गांव के विकास में सबका भरपूर आगे भी सहयोग रहेगा। इस मौके पर लाला, सुंदर,गोविंदा, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

बाबा जयरामदास मुंडली की गुफा पर हलका विधायक ने मत्था टेक, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 

महेंद्र गढ़

महेंद्रगढ़ के विधायक राव कंवर सिंह मंगलवार को मन्जोला में बाबा जयरामदास मुंडली की गुफा में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिला के अधिकारी भी उपस्थित थे। वहां पर उन्होंने बाबा की गुफा में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।

उनके साथ आए ब्लॉक समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर वाले ने बताया कि वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिनमें मुख्य समस्या पानी की थी। विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और वहां पर उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए की जितनी जल्दी हो सके लोगों की समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने आगे भी आश्वासन दिया कि जितना हो सकेगा समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जाएगा और इलाके में विकास की बहार लाई जाएगी।

आकोदा स्थित दुकानों पर धनतेरस पर रही भारी भीड़ महेंद्र गढ़

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा में मंगलवार को धनतेरस के दिन पूरे बाजार में भारी भीड़ नजर आई। खासकर बर्तन व सुनार की दुकानों पर काफी महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। 

हम आपको बता दें कि गांव आकोदा जो कि लगभग 15 से 20 गांव का एक मुख्य बस स्टैंड पड़ता है आकोदा गांव में जिला दादरी के भी गावो के लोग यहां पर खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार को धनतेरस के दिन बर्तनों की दुकान व सुनारों की दुकान पर भीड़ देखने को मिली और महिलाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी जमकर खरीदारी की।