बाबा साध जोहड़ में पानी आने से ग्रामीण व आस-पास के लोगों में खुशी
गांव आकोदा में बाबा साध मंदिर के पास बने हुए जोहड़ में पानी पहुंचने से आकोदा के ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों में खुशी की लहर है। इस विषय में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव ने बताया कि हमारे गांव में बाबा साध मंदिर के पास एक जोहड़ बना हुआ है जो पानी नहीं पहुंचने के अभाव में सूखा रहता था। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत सांसद चौधरी धर्मवीर ने लगभग 86 लाख रुपए की लागत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत गांव आकोदा सरकारी स्कूल के पास एक जोहड है इस जोहड में बसई माइनर का पानी आकर एकत्रित होता है यहां से पानी को मोटर व बूस्टर लगाया गया है और यहां से यह बूस्टर पानी को उठाकर बाबा साध के जोहड़ में पाइप द्वारा जाता है यह प्रोजेक्ट आज पूरा होने पर ग्रामीणों ने महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मवीर व विधायक कंवर सिंह यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस जोहड़ में पानी पहुचने से जहां पशु पक्षियों व जानवरों को पानी का अभाव खत्म होगा वहीं पर नीचे गया हुआ पानी का लेवल भी ऊपर आने में पूरी मदद मिलेगी। उन्होंने सांसद व विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी हमारे गांव की तरफ इस प्रकार का पूरा ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव, भाजपा युवा नेता राव नरेंद्र, नरेश ठेकेदार, गजराज पंच, अनिल तिवाडी, करण सिंह उर्फ गोली, नरेश भट्ठा कंपनी, मालाराम सहित इलाके के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें