मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

बसई के केतन ने दिल्ली में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - गांव व परिवार में खुशी का माहौल

 

महेंद्र गढ़

गांव बसई निवासी केतन तंवर ने तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में भारत सम्राट नेशनल ताइक्वांडो  चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है केतन के पिता संजय तंवर बसई ने बताया है कि हाल ही में 29 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में भारत सम्राट नेशनल टाइकमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता में प्लस 20 आयु वर्ग में केतंन तवर ने भारत सम्राट नेशनल में (टाइटल बेल्ट) से एक पॉइंट कम रह गए हैं भारत सम्राट गोल्ड मेडल ही प्राप्त कर पाए। संजय तंवर ने बताया कि 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक दिल्ली ओपन प्रतियोगिता ताईकमांडो में नॉर्थ दिल्ली की तरफ से खेलते हुए केतन ने गोल्ड मेडल जीता था दूसरा थर्ड (एकलव्य कप) ओपन नेशनल ताइक्वांडो 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हरिद्वार में नेशनल प्रतियोगिता में दिल्ली की तरफ से गोल्ड मेडल जीता है और अब हाल ही में 29 दिसंबर तालकटोरा स्टेडियम भारत सम्राट नेशनल ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। केतन तंवर की इस सफलता के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। बसई निवासी दिलीप शेखावत, राकेश सिंह तंवर, रामपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व सरपंच हरिओम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, मुकेश शर्मा, गोविंद मास्टर आदि ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही हमने सुचना मिली की केतन ने नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है तो गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने आगे भी केतन को मुबारकबाद दी और भविष्य की कामना करते हुए कहां की आगे भी यह खिलाड़ी कीर्तिमान बनाते रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें