रविवार, 10 नवंबर 2024

बाबा जयरामदास गौशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व -हलका विधायक ने पांच लाख का टीन शेड व पानी का बोरवेल करवाने की घोषणा

 

महेंद्र गढ़

बाबा जयरामदास गौशाला समिति खुडाना में 9 नवम्बर को गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए गोशाला के प्रधान लीलू सिंह  बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 नवम्बर को गोपाष्टमी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक कंवर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर प्रसाद शर्मा, चौधरी दलबीर सिंह, नवल सिंह, महावीर प्रसाद मित्तल, देवेन्द्र जोशी गढ़ी,अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान नवीन मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम में स्टेज संचालक की भूमिका सवेरा एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष मास्टर मनोज गौतम ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हलका विधायक कंवर सिंह यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि  हिंदू धर्म में गौ माता सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने बताया कि गौ सेवा कभी बेकार नहीं जाती और सभी लोगों को अपनी अपनी नेक कमाई से गौशाला में अवश्य दान करना चाहिए। आज गौशाला प्रांगण में दानदाताओं ने खुलकर दान दिया जिसमें दलबीर मैनेजर ने 2 लाख 21हजार रूपये, महावीर मित्तल 101000 रुपये, देवेंद्र जोशी गढ़ी 51000 रुपये,नवल सिंह गढ़ी 51000 रुपये,समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह 51000 रुपये, रामावतार शर्मा  21000 रुपये दान स्वरूप दिए। हलका विधायक कंवर सिंह यादव ने भी गौशाला कमेटी को 5 लाख के टीन शेड व एक पानी के बोर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब भी इस गौशाला में हमारे लायक किसी सेवा की आवश्यकता होगी तो हम गौ माताओ के आशीर्वाद से हमेशा तैयार रहेंगे। 

हम आपको बता दें की दलबीर सिंह मैनेजर व उनकी धर्मपत्नी सुदेश बाला जो कि इस गौशाला में हर मौके पर दिल खोलकर दान देते आए हैं।आज कार्यक्रम में आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह, महेंद्रगढ़ ब्लॉक की जिला उपाध्यक्ष शिवानी तंवर आदलपुर, गौ रक्षक संदीप जैलदार, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी, खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, भाजपा के युवा नेता एवम किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल, पैक्स प्रबंधक दीपक खुडॉना, पाली के सरपंच देशराज फौजी,गांव बसई से नोरंग सिंह तंवर,अग्रवाल समाज के पूर्व प्रधान नवीन मित्तल, समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार,पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, ब्लॉक समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह तंवर आदलपुर,गौशाला के प्रधान लीलू सिंह, मध्य प्रदेश पुलिस के पूर्व थानेदार रामचरण यादव, गांव बास से गुलाब साहब व नारायण साहब, राजू पूर्व पंच,मनजीत सिंह तंवर युवा भाजपा नेता,पाली से प्रेम फौजी पूर्व बीडीसी, नरेंद्र राव आकोदा,सुधीर खुडॉना,वीरेंद्र पंच,सुरेंदर पूर्व बीडीसी सहित इलाके के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें