महेंद्र गढ़
क्षेत्र के गांव गढ़ी के अंतर्गत आने वाले गांव ढाणी मालियान में दो लड़कियों को घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकालकर लड़का लड़की एक समान हाेने का संदेश दिया। बता दे कि गढ़ी निवासी नंदलाल सैनी की दो पोतियाें की शादी 6 दिसंबर को होनी है जिसको लेकर घर में काफी खुशी का माहौल है। लड़का-लड़की में भेदभाव को मिटाते हुए नंदलाल सैनी ने अपनी दोनों पोतियाें का 3 दिसंबर रात्रि को घोड़ी पर बैठकर बनवारा निकला ओर लड़का लड़की एक समान होने का संदेश समाज को दिया। गांव के सरपंच कर्मवीर सैनी ने बताया कि सरकार लड़का-लड़की में भेदभाव को खत्म करने के लिए अनेकों तरह की स्कीमें निकाल कर जनता में संदेश देती है कि लड़का लड़की एक समान है इसका जीता जागता उदाहरण हमारे गांव में दो लड़कियों का बनवारा निकाल कर नंदलाल सैनी ने दिया है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन करने से हर अभिभावक के दिमाग में लड़कियों के प्रति सकारात्मक विचार आते हैं और आगे भी हमारे गांव में इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे। जिससे समाज में संदेश जाए कि लड़का लड़की एक समान होते हैं। बनवारा निकलते समय परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल था और बनवारा देखने गांव में काफी महिलाएं व पुरुष मौके पर आए तथा गाजे बाजे से निकाले गए इस बनवारे में नाच कूद करके महिलाओं ने खूब आनंद उठाया।कार्यक्रम में सरपंच कर्मबीर सैनी,रणवीर सैनी,गांधी सैनी,परवीन एचआर,बबलूसैनी,गौरव,राहुल,रमेश,सुभाष,जयभगवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें