मंगलवार, 19 नवंबर 2024

गढ़ी में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक -घर-घर जाकर लोगों को टीबी से बचाव के लिए किया गया जागरूक

 महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव गढ़ी में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए पाली पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आकाश गोयल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना इसके तहत आज गांव गढ़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया। 

जिसमें नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज शर्मा पहुंचे तथा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और 258 ग्रामीणों की सकैनिंग की गई जिसमें 21 लोगों का स्पूटूम का सैंपल लिया गया और उसको लैब में भेजा गया। इस कार्यक्रम में गांव के ग्रामीणों ने बड चढ़कर भाग लिया। डॉक्टर पंकज शर्मा ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि एक हफ्ते से ज्यादा खांसी, अधिक बुखार होने पर या फिर वजन कम होना इस प्रकार की कोई भी समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच अवश्य करवाये।

इस टीम में उनके साथ दिलबाग सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर, एमपीएचडब्ल्यू राजकमल, एमपीएसडब्ल्यू बलजीत, सीएचओ शुभम, सुरजीत एसटीएस सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें