बुधवार, 20 नवंबर 2024

बसई की बेटी खुशी अहरोदिया ने ज़िला युवा महोत्सव में पेंटिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम

 

जिला युवा महोत्सव 2024 में खुशी अहरोदिया ने लगातार दूसरी बार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय,  गांव बसई व महेंद्रगढ़ का नाम रोशन किया है। 18-19 नवंबर को जिला स्तर पर नारनौल में ऑडिटोरियम में आयोजित युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए स्थान सुनिश्चित किया। गौरतलब है कि मात्र 16 वर्षीय खुशी ने न केवल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मंन लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान अर्जित किया है बल्कि बाल भवन व अन्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर लगातार कई बार प्रथम स्थान अर्जित कर चुकी है।


जिसमें भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में पचास हज़ार रुपये का प्रथम स्थान भी शामिल है। खुशी ने बताया कि उसको पेंटिंग की प्रेरणा अपनी बड़ी बहन खुशबू से मिली है जो अब आई आई टी वाराणसी में बी टेक कंप्यूटर साइंस की तृतीय  सेमेस्टर की छात्रा है।इसके साथ साथ पापा पवन अहरोदीया व माता ममता का भी भरपूर सहयोग मिलता रहता हैंखुशी के इस प्रतियोगिता में  लहराने के बाद गांव बसई सहित समस्त इलाके में खुशी की लहर है


गांव बसई निवासी मास्टर गोविंद शर्मा मास्टर सत्यवीर सिंह रणवीर सिंह पीटीआई राजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ओमप्रकाश थानेदार दिलीप शेखावत सहित इलाके के समस्त गणमान्य लोगों ने खुशी की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता को बधाइयां दी तथा अनेक सामाजिक  संगठनों का भी बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।हम आपको बता दें की खुशी के पिता जो एक शिक्षक  हैं जो की अभी हाल में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धौलेड़ा में इंग्लिश के पद पर  प्रवक्ता है।


आज इस मौके पर  खुशी को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धौलेड़ा में सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ पंकज गौड़, प्रवक्ता राजपाल सिँह यादव, संदीप बंसल, रवि शर्मा, उमेद सिँह, विक्रम सिँह, पवन अहरोदिया, विक्रम यादव, मनोज यादव, महेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मुनेशा चाहर, मुकेश, सुमित शर्मा,मनोज कलाखरी, भूप सिंह शास्त्री सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें