रविवार, 8 दिसंबर 2024

गढ़ी की पंचायत 11 दिसम्बर को नेशनल पंचायत अवार्ड से की जाएंगी सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

उपमंडल के तीन गांवों की पंचायत को नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चुना गया है।

इस विषय में जानकारी देते हुए गांव गढ़ी के सरपंच कर्मबीर ने बताया कि महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव गढ़ी, माजरा कलां व निहालावास की पंचायत को नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चुना गया है। जिसके लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने तीनों गांवों के सरपंचों काे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 11 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम की सूचना देते हुए 10 दिसम्बर को अपने पास जीवन भारती भवन संसद मार्ग नई दिल्ली से प्राप्त करने के निर्देश दिए है।

गांव गढ़ी की पंचायत का नेशनल पंचायत अवार्ड के लिए चयनित होने की सूचना के बाद से गांव में खुशी का माहौल है। सभी सरपंच कर्मबीर को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें