शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

पाली में ग्राम सभा का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों व विकास कार्यो को लेकर की गई चर्चा

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव पाली में ग्राम सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में चंडीगढ़ से एक टीम विशेष रूप से यहां पहुंची जिस टीम का नेतृत्व प्रदीप सिंह महलान द्वारा किया गया। ग्राम सभा में जीपीडीपी, एक्शन प्लान, महिला बाल विकास, पशुपालन, स्वामित्व योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा चंडीगढ़ की टीम ने गांव का सकोर कार्ड पेश किया। जिसमें पाली गांव को 52.5 स्कोर मिला है। गांव के सरपंच देशराज फौजी के नेतृत्व में हुई इस ग्राम सभा में सभी ग्रामीणों ने अपने-अपने विचार रखें। उन विचारों को सरपंच ने नोट किया और हर प्रकार से उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।

सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि हमारे गांव की इस ग्राम सभा में हमने  ग्रामीणों से विचार विमर्श करके कुछ अहम फैसले लिए हैं जिनपर हम कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा सबसे पहला मुद्दा स्वच्छ भारत के तहत गांव में सफाई व्यवस्था करवाना रहेगा। इसके लिए हमें ट्रैक्टर लगा दिया गया है और इस काम को हम लगभग 6 महीने में पूर्ण करने का हमारा टारगेट है। इसके तहत प्रत्येक रविवार को सरपंच,हमारे 19 पंच व  दो बीडीसी मेंबर एक घंटे के लिए पूरे गांव में सफाई व्यवस्था का के लिए श्रमदान करेंगे यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि हमारे गांव में एक अस्पताल विचाराधीन है जिसके लिए हम लगभग तीन एकड़ जमीन विभाग को देंगे जिससे कि एक बड़ा अस्पताल बन सके।

उन्होंने बताया कि उस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं जिनका मामला कोर्ट पर विचार अधीन है और जल्दी ही उसका फैसला आने के बाद उसे जगह को खाली करवा कर वहां पर एक अच्छा हॉस्पिटल बनवाया जाएगा। सरपंच देशराज फौजी ने बताया कि बाबा जयरामदास की बणी जो कि लगभग 76 एकड़ में फैली हुई है उसके चारों तरफ हम जाली लगवा कर उसके अंदर आवारा पशुओं को रोका जाएगा इसके अंदर वे पशु चर भी सकेंगे और इसके अंदर तीन-चार बडी पानी की खेल भी बनाई जाएंगी जिसमें वे पशु पानी भी पी सकेंगे। इसके साथ-साथ सरपंच ने बताया कि हमारी इस ग्राम सभा में आम नागरिक की शिकायत थी कि हमारे बस स्टैंड पर बसे नहीं रुकती है। इस समस्या पर तुरंत कार्यवाही करते  हुए सरपंच देशराज फौजी ने स्टेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर अरविंद शर्मा से चंडीगढ़ पर फोन से बात की और इस समस्या से अवगत कराया। इस पर अरविंद शर्मा स्टेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने बताया कि आपके गांव में सभी बसे रुकेगी अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर बस को नहीं रोकता है तो उस बस के नंबर नोट करके मेरे पास तुरंत भेजे ताकि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके। देशराज फौजी ने बताया कि हमारी ग्राम सभा में हमारा बिल्कुल खुला काम होता है कोई भी नागरिक सरपंच से किसी भी कार्य का खर्च व कार्य के बारे में पूछ सकता है उस व्यक्ति को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

सरपंच देशराज फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एक उद्देश्य है कि हमारा गांव हरा भरा हो जिसके लिए गांव के फिरनी के चारों तरफ पेड़ लगाने के लिए विचार किया गया है जिस पर भी जल्दी ही हम कार्य शुरू करके गांव को चारों तरफ हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ देशराज फौजी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारा गांव हर प्रकार से अव्वल रहे इसके लिए हम भरसक प्रयास कर रहे हैं और सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा और हम गांव को प्रकृति के पथ पर ले जाएंगे।इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें