महेंद्र गढ़
बीएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकोदा में बाल दिवस बडे उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूल में छोटे व बड़े सभी बच्चों में नृत्य भाषण व कविता जैसे अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया व छोटे-बच्चों ने कविता व पक्षियों की मधुर-मधुर आवाज निकाल कर विद्यालय को मंत्र मुग्ध किया। सभी बच्चों को इनाम भी दिया गया।
विद्यालय प्राचार्य पवन सिंह तंवर ने बाल दिवस पर बच्चों के साथ अपने बचपन की यादे व विभिन्न खेलों के बारे में बताया। विद्यालय अध्यापक सुरेन्द्र शर्मा ने भी बाल दिवस व पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के बारे में विस्तार से वर्णन किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें