शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

गौरक्षक टीम ने नहर में फंसी नंदी को बाहर निकाल उपचार के लिए भेजा श्री श्याम गौ सेवा धाम सतनाली

 

महेंद्र गढ़

आकोदा क्षेत्र में गौरक्षक टीम के द्वारा लगातार गौवंश की सेवा के लिए अच्छे प्रयास किए जा रहे है व घायल व मुसीबत में फंसे गौवंश की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में रोहित व धर्मेन्द्र जैलदार की टीम ने पालड़ी बधवाना नहर में फंसे छोटे नंदी महाराज को बाहर निकाला गया है। 


आकोदा निवासी रोहित मोटा ने बताया कि उन्हें ग्रुप पर सूचना मिली कि पालड़ी बधवाना नहर में एक छोटा नंदी फंसा हुआ है। जिस की सूचना के बाद उनकी टीम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर नंदी महाराज को नहर से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि नंदी महाराज की पीठ में इंफेक्शन होने की वजह से उसे एम्बुलेंस की मद्द से श्री श्याम गौ सेवा धाम सतनाली भेजा गया है। इस मौके पर खुडाना निवासी धर्मेन्द्र जैलदार, सोनू खुडाना सहित अन्य गौ प्रेमी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें