महेंद्र गढ़
महेंद्रगढ़ के विधायक राव कंवर सिंह मंगलवार को मन्जोला में बाबा जयरामदास मुंडली की गुफा में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिला के अधिकारी भी उपस्थित थे। वहां पर उन्होंने बाबा की गुफा में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
उनके साथ आए ब्लॉक समिति के जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर वाले ने बताया कि वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिनमें मुख्य समस्या पानी की थी। विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया और वहां पर उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए की जितनी जल्दी हो सके लोगों की समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने आगे भी आश्वासन दिया कि जितना हो सकेगा समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करवाया जाएगा और इलाके में विकास की बहार लाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें