बुधवार, 25 दिसंबर 2024

बाबा महाबीर नाथ की समाध पर भंडारा आज

महेंद्र गढ़

गांव गढ़ी खुडॉना में बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल पर एक विशाल भंडारे का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए ग्रामीण रणवीर सैनी, मांगे सेठ,महेंद्र सिंह, पोकर सिंह,ठेकेदार शिवराज बीजना, पुजारी राकेश,ठेकेदार फते सिंह प्रजापत आदि ने बताया कि बाबा महावीर नाथ की समाधि स्थल नीमला जोहड़ की पाल पर लगातार तीसरे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा इलाके के समस्त ग्रामीणों द्वारा हर साल यहां पर आयोजित किया जाता है।इन्होंने इलाके के समस्त भक्तजनों ग्रामीण महिला पुरुष  सभी से आग्रह किया कि की समय पर पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें व धर्म लाभ कमाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें