बुधवार, 25 दिसंबर 2024

बास खुडाना में नववर्ष पर शहीद श्री भगवान स्मारक पर लगेगा रक्तदान शिविर

 

महेंद्र गढ़

गांव बास खुडॉना में शहीद स्मारक श्रीभगवान के स्मारक पर 1 जनवरी 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए शहीद के भाई संदीप पूर्व पंच तथा समाजसेवी विष्णु तंवर पाली ने बताया कि शहीद श्रीभगवान ने 1 जनवरी 1985 को गांव बास में कृष्णा देवी एवं राजपाल सिंह के घर जन्म लिया था तथा दुश्मनों से लड़ते हुए 3 दिसंबर 2016 को अरुणाचल में नक्सलि हमलो में शहीद हो गए थे।

एक जनवरी को शहीद श्रीभगवान का चालीसवां जन्म दिवस है जिसको मनाने के लिए गांव के ग्रामीण व समस्त इलाके वासियों ने फैसला किया है कि शहीद श्रीभगवान का 40 वां जन्मदिन पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक युवा बच्चे पहुंचकर रक्तदान करेंगे। युवाओं का कहना है कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और शहीदों की याद में इस प्रकार के कैंप आयोजित करना हमारे लिए गर्व की बात है। पूर्व सैनिक नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिन 1 जनवरी को शहीद स्मारक पर एक भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की तरफ से प्रधान सूबेदार रामस्वरूप के नेतृत्व में एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पूर्व सैनिक व सैनिकों की वीरांगनाओ को किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो उनका समाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें