मंगलवार, 23 जुलाई 2024

महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही : उपायुक्त मोनिका गुप्ता अब तक 78 फीसदी शिकायतों का निराकरण किया

महेंद्रगढ़, 23 जुलाई। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करना है। यहां पर आने वाले नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। जिला में 78 फीसदी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। डीसी आज महेंद्रगढ़ में कैंप कार्यालय व समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रही थी। महेंद्रगढ़ उपमंडल में आज 60 शिकायतें दर्ज की गई।


मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि लोगों की शिकायते पूरी गंभीरता के साथ सुनें। हर रोज पूरा आंकड़ा मुख्यालय भेजा जा रहा है। अभी तक ज़िला में 78 फीसदी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जिला प्रशासन का मकसद है कि इस आंकड़े को और बढ़ाया जाए।

समाधान शिविरों को लेकर सरकार की इस पहल की लोगों ने सराहना की है। हर रोज नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यहां पर सामूहिक समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ दूर करें।
 समाधान शिविर में आए गांव सोहला निवासी सचिन ने उपायुक्त के समक्ष फैमिली आईडी में इनकम कम करने की गुजारिश की। इस पर एडीसी ने मौके पर ही फैमिली आईडी में इनकम को नियमानुसार सही कर दिया। 
वहीं खैरोली गांव के निवासी जयपाल की मौके पर ही पेंशन बनाई। उन्हें बताया गया कि जल्द ही उनके खाते में पेंशन शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा गांव खातिवास की निवासी दिव्या की माता सुशीला देवी की मौके पर ही पेंशन बनाई। गांव बारडा निवासी महेंद्र की भी मौके पर ही फैमिली आईडी में बैंक डिटेल ठीक की गई।
समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।
इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, पशुपालन विभाग से एसडीओ डॉ बलजीत,पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ कृष्ण कुमार, बिलजी विभाग से एसडीओ हनुमान, एसईपीओ मोहनलाल, एसईपीओ प्रवीन, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, लिपिक प्रदीप, डीसी पीए सुनील जांगड़ा के अलावा के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


सोमवार, 22 जुलाई 2024

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 6 से 7 माह में एक बार अवश्य करना चाहिए रक्तदान:- सतवीर झुकिया

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के बस स्टैंड पर सोमवार को अंकित जांगडा, संदीप जैलदार व डॉक्टर मोहित के द्वारा एक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता सतवीर झुकिया व कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष राव कंवर सिंह के पुत्र राहुल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने की। इस कार्यक्रम में बच्चों का रक्तदान करने के लिए हौसला अफजाई करते हुए मुख्यातिथि सतवीर झुकिया ने बताया कि इस प्रकार की पहल करना बहुत ही अच्छी बात है पुराने जमाने में लोग कहा करते थे कि खून देने से कमजोरी आती है लेकिन सच्चाई यह है कि रक्तदान करने से कभी भी कमजोरी नहीं आती बल्कि हर स्वस्थ आदमी को 6 से 7 महीने के दौरान एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर युवा नेता राहुल ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए जरूरतमंद के लिए रक्त दान करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर किसी गरीब आदमी को रक्त मिल सके। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान होता है आगे भी किसी प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए जब भी जरूरत पड़े हमे  याद करेंगे तो हम जरूर आएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अंकित जांगडा, संदीप जैलदार व डॉक्टर मोहित ने बताया कि हमने यह रक्तदान शिविर जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके, इस उद्देश्य से करवाया है। इस रक्तदान कैंप में काफी संख्या में युवा बच्चे रक्तदान करने कार्यक्रम में पहुंचे हैं और ऐसा लगता है कि अब युवा बच्चों में जागरूकता जाग गई है अब युवा बच्चों को सिर्फ और सिर्फ पता होना चाहिए कि इलाके में कहां पर रक्तदान शिविर लगा हुआ है युवा बच्चे अपने आप ही शिविर में रक्तदान करने के लिए पहुंच जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र यादव तथा पूर्व पंच राकेश राव ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व ब्लड डोनेट करने वाले बच्चों का हौसला अफजाई किया।  कार्यक्रम में डॉ विकाश यादव अटेली, अनावास के पूर्व सरपंच प्रदीप, वेद पूर्व थानेदार, राकेश राव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, जितेंद्र यादव, लाला प्रधान बसई, देवेंद्र यादव रिवासा, गौरक्षक संदीप जैलदार, अंकित जांगड़ा, महेंद्र चोटी वाला,अनील तिवारी, समाजसेवी महेंद्र ढाणी, कुलदीप, विजेंदर स्वामी, डॉ जेपी डेंटल, सोमपाल भुर्जट, सत्यबीर यादव, अमित जोशी बसई, युवा समाजसेवी अमित यादव, किरण लखेरा, डॉ मोहित, विक्रम शर्मा बूचवास, राहुल गढ़ी, जितु आकोदा, देवेन्द्र, टिंकू आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

आयुर्वेदिक औषधालय की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य संबंधित जांच शिविर में 110 लोगों ने करवाई जांच 5 अगस्त को गांव में विभाग की तरफ से दौबारा लगाया जाएगा नि:शुल्क जांच कैंप


महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना के आयुर्वेदिक औषधालय में शुक्रवार को महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग पंचकूला के आदेश अनुसार वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जो जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अजीत सिंह नारनौल के देखरेख में संपन्न किया गया। कैंप में मुख्यातिथि के रूप में गांव खुडॉना  के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत कैंप का शुभारंभ किया। शिविर में लगभग 110  बुजुर्ग लोगों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। 

आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुष्मिता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इस कैंप में होम्योपैथी विभाग से डॉक्टर इंदु बाला अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रही तथा योगाचार्य धर्मपाल व पिंकल शर्मा भी इस कैंप में पहुंचे। कैंप में वृद्ध जनों के लिए बीपी, शुगर व एचबी आदि की नॉर्मल जांच सब नि:शुल्क की गई तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। उन्होंने बताया कि अभी बारिश के मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

खासकर पानी को हमें इस मौसम में उबालकर ठंडा करके पीना चाहिए तथा खाने के बारे में बताते हैं उन्होंने बताया कि खाना हल्का व सुपाच्य ही खाएं। उन्होंने कहा कि इस मौसम में बाहर सोने से परहेज करें और अपने आसपास गंदा पानी भी इकट्ठा न होने दे। गंदा पानी ज्यादा दिन तक इकट्ठा रहने से वहां पर बीमारियां फैलने का पूरा अंदेशा रहता है। बारिश के मौसम में वात वर्धक भोजन नही खाना चाहिए। इस कैंप में महेंद्र पाल आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, संदीप कुमार होम्यो फार्मासिस्ट,मनोज ,नीतू सहित गांव खुडॉना की आशा वर्करों का भरपूर सहयोग मिला। 

डॉक्टर सुष्मिता ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक के आदेशानुसार हर गवर्नमेंट आयुर्वैदिक औषधालय में दो कैंप लगने  हैं हमारा अगला कैंप 5 अगस्त को लगाया जाएगा। उन्होंने बुजुर्ग लोगों से अपील की कि जो व्यक्ति इस कैंप में नहीं पहुंच सके वो अगले कैंप में अवश्य पहुंचे और जो आज आये है वो भी अवश्य आये और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए।

गुरुवार, 18 जुलाई 2024

निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षणका दिया गया संदेश

 

महेंद्र गढ़

गांव अकोदा के निर्माणाधीन बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में गुरुवार को पौधारोपण का कार्य किया गया। इस विषय में जानकारी देखते हुए सुधानंद ने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। 

इसके अतिरिक्त अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधे लगाए गए है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में पौधारोपण करना जरूरी होता है। पेड़ पौधे हमारे जीवन के विभिन्न अंग हैं पेड़ पौधों को हमें अपने मित्र के समान समझना चाहिए और पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी एक परिवार के सदस्य की तरह ही करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आज जो हम पौधा लगाते हैं उसका भरपूर लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलेगा इसलिए किसी भी पेड़ को काटे नहीं जहां तक संभव हो सके अधिक से अधिक पेड़ लगाए। बरसात के मौसम में पेड़ लगाने की अलग ही मजा होता है वह पेड़ अवश्य लगते हैं और पानी भी बरसात के मौसम में कम दिया जाता है इसलिए उन्होंने लोगों से आहान किया कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस कार्यक्रम में रामबिलास, आत्मानंद, सज्जन पंच, प्रधान ईश्वर सिंह, ममता, शकुंतला, सुशील, आनंद, महक आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

 खुडाना में लगेगा वृद्ध परिचर्या कैंप


क्षेत्र के गांव खुडॉना में आयुष विभाग द्वारा एक  वृद्ध परिचर्या कैंप का आयोजन 19 जुलाई को आयुर्वेदिक चिकित्सालय खुडॉना में किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डिस्पेंसरी महेंद्र पाल ने बताया कि विभाग के महानिदेशक पंचकूला के आदेशों की पालना करते हुए जीएडी  खुडॉना में इस कैंप का आयोजन किया जाएगा।

 केम्प सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा। इस कैंप में आयुर्वेदाचार्य, होम्योपैथी एवं योगाचार्य तीनों अधिकारी अपनी सेवाएं देंगे। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग लोगों की समस्याएं जानकर उनका निदान करना है उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सरकार द्वारा दी जाने वाली इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाएं।

बुधवार, 17 जुलाई 2024

मानव जीवन को बचाने के लिए शुभ अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाए:- जिले सिंह

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित एससी, बीसी मुक्तिधाम पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति खुडाना की तरफ से श्रमदान शिविर का आयोजन कर पेड़-पौधों की कटाई-छटाई का कार्य किया गया। समिति प्रधान सुबेदार जिले सिंह ने बताया कि मुक्तिधाम खुडाना में लगभग 30-35 पेड़ लगा रखे है तथा आज नये पेड़ लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है। आज जलवायु परिवर्तन हो रहा है। 

जिसके कारण ग्रीन हाऊस गैस में भी छिद्र हो रहे है। उसका सिधा नुकसान मानव जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शुभ अवसर पर हमें एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। बुधवार को समिति सदस्यों ने पहले से लगे पेड़ों की कटाई-छटाई की तथा रख-रखाव की जिम्मेदारी लगाई गई। इस अवसर पर लेखराम साहब, बजरंग खिची, जगबीर सिंह, बाल साहित्यकार ईश्वर सिंह खिची, मास्टर अमर सिंह, देवेन्द्र, जशरथ एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

खुडॉना निवासी गोकल राम शास्त्री को मातृ शोक

 

महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना निवासी गोकल राम शास्त्री की माता रोशनी देवी का सोमवार रात्रि को अकस्मात निधन हो गया। 65 वर्षिय रोशनी देवी बहुत ही सरल स्वभाव व धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उन्होंने रोहतक पीजीआई में सोमवार रात्रि को अंतिम सांस ली और मंगलवार को सुबह उनका अंतिम संस्कार गांव खुडॉना में किया गया।  उनकी इस अंतिम यात्रा में इलाके के गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

 

महेंद्र गढ़

आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य रामनिवास यादव व स्कूल के सीईओ राकेश यादव ने बताया कि स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर बच्चों को पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए बताया कि पौधे लगाना और उस पौधे की अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है। मात्र पौधा लगाने से कुछ नहीं होता पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख करना उसको संभालना ही हमारा असली उद्देश्य है। 

उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं। पेड़ों से हमें कागज़ की भी प्राप्ति होती है। इसलिए हर खुशी के मौके पर पौधारोपण करना व उन पौधों की अच्छे तरीके से देखभाल करना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को सुखमय व स्वस्थ बनाने के लिए हमें आज ही पौधारोपण करना शुरू करना होगा।

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पाली स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

 महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर चंद ने सभी बच्चों को बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उनहोंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई माह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में मंलगवार को विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के बारे में जागरूक किया गया है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आकोदा में पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र परिसर में मंगलवार से पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें वैध भूपेन्द्र के द्वारा मरीजों का आयुर्वेदिक पद्धति के माध्यम से नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। मंगलवार को शिविर के पहले दिन मालड़ा गांव से 2, खुडाना से दो, गढी से तीन व आकोदा से 18 लोगों का उपचार किया गया। वैध भूपेन्द्र ने बताया कि यह शिविर 20 जुलाई तक जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर शिविर में पहुंचकर नि:शुल्क उपचार करवा सकता है।

रविवार, 14 जुलाई 2024

गायत्री चेतना केन्द्र आकोदा के परिसर में 16 जुलाई से शुरू होगा पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

महेंद्र गढ़

आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र परिसर में 16 जुलाई से पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए चेतना केन्द्र के सदस्य वैध बद्री प्रसाद, अतर सिंह पालड़ी व रामशरण सिंह यादव ने बताया कि इस शिविर में समस्पुर दादरी के वैध वेद प्रकाश द्वारा घुटनों का दर्द, कमर दर्द, साइटिका आदि की जानकारी देकर आयुर्वेदिक द्वारा इलाज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह सब प्रक्रिया नि:शुल्क होगी उसके बाद 21 जुलाई को पांच कुंडीय गायत्री हवन का आयोजन भी किया जाएगा। हवन वाले दिन ही पौधारोपण तथा पौधा वितरण का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर वैध वेद प्रकाश से स्वास्थ्य के लिए जानकारी लेने व हवन में हिस्सा लेकर पुण्य लाभ कमाने तथा पौधा लेकर अपने-अपने घरों में लगाये ताकि आने वाले पीढ़ी को इन पौधों का लाभ मिल सके

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

बीसी सम्मान समारोह 16 को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सहित राज्य के कई मंत्री, सांसद व विधायक रहेंगे मौजूद


महेंद्रगढ़, 12 जुलाई। 
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 जुलाई को हरियाणा केद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में होने वाले बीसी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सहित राज्य के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे। डिप्टी स्पीकर आज हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र व राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। कांग्रेस सरकार में पिछड़ा वर्ग के साथ बहुत बड़ा भेदभाव हुआ था। प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से पिछड़ा वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है।


डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस समारोह में प्रदेश के हर गांव व हलके से भारी संख्या में बीसी समाज के लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बीसी वर्ग में क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करके इस वर्ग को बहुत बड़ी राहत दी है। इसमें सैलरी तथा कृषि की आय भी नहीं जोड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बड़े स्तर पर भर्ती अभियान शुरू करके अब बैकलॉग को पूरा करने का कार्य करेगी। सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होने वाली भर्तियों में 27 फीसदी आरक्षण पिछड़ा वर्ग के लिए संरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पिछड़ा वर्ग को राजनीति में बड़ी भागीदारी मिली है। यह वर्ग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह का हमेशा आभारी रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का महेंद्रगढ़ में आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। गृहमंत्री ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस), पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा (आईपीएस), बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, महामंत्री भाजपा अमित मिश्रा, सतबीर वर्मा, अजय जांगिड़, संदीप कौशिक व कुलदीप यादव के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।



गुरुवार, 11 जुलाई 2024

खरकड़ा स्कूल मे मुखिया ने किया निरीक्षण, पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए किया प्रेरित

 

महेंद्र गढ़

राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरकड़ा में गुरुवार को स्कूल मुखिया अशोक माधव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बरसात को मौसम शुरू हो गया है। 


लऐसे में हम सभी को जागरूक रहते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर डीपी सुनील शर्मा, झमन सिंह, सुरेंदर आर्य ने किचन गार्डन व पौधा रोपण किया। सुरेंद्र आर्य ने कहा कि हमे देशी ओषधियो का भरपुर सेवन करना चाहिए और जडी बुटिया हमारे जीवन का हिसा बनाकर जीवन व्यतीत करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रति, भुनेश, अमित सहित सभी बच्चो ने पौधे लगाकर स्कूल को सुन्दर बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर नीम, जामुन, गिलोय, मरवा व तुलसी के पौधे लगाए गए।

बुधवार, 10 जुलाई 2024

खुडाना में शिविर के तीसरे दिन भी किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जताई सहमति

राजपूत भवन खुडॉना में तीसरे दिन भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आईएमटी को लेकर किसानो की जमीन की सहमति पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड का कार्य किया। शिविर में महेंद्रगढ़ के नरेश सिंह गिरदावर, पटवारी जोगिंदर व सुरेंद्र कुमार सहित एचएसआईआईडीसी से एस्टेट सीनियर मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया, पटवारी कंवर सिंह व अमित कुमार, एलडीसी प्रदीप व अनिता उपस्थित रही। 

इस विषय में जानकारी देते हुए खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह ने बताया कि लगभग 625 किसानों की ऑनलाईन होनी हैं बुधवार को भी किसानों ने राजपूत भवन में पहुंचकर अपनी जमीन की ऑनलाइन सहमति जताई। उन्होंने बताया कि जमीन पोर्टल पर ऑनलाइन करने के लिए किसान अपने साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल लेकर आना होता है और वहां पर एक ओटीपी किसान के मोबाइल पर जाएगा तत्पश्चात पोर्टल पर चढ़ा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ये दो नंबर रास्ते की कार्रवाई चल रही है जिसमें से किसान अपनी सहमति से 45 लाख रुपए का रेट भरकर इसको ऑनलाइन कर रहे हैं।जानकारी देते हुए बताया कि 80 प्रतिशत किसानो की सहमति होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रामीणों की तरफ से सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष सतवीर उर्फ भेरो सिंह, राजेंद्र नंबरदार,अशोक पंच, मंजीत प्रधान, महेंद्र सिंह चोटी वाला, सतबीर नंबरदार,विक्रम नंबरदार सुधा पंच,अनिल तिवाड़ी,मंजीत बारबार सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।

पाली स्कूल में मनाया कानूनी साक्षारता दिवस

 महेंद्र गढ़

पाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज कानून साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉक्टर ईश्वर चंद्र द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार प्रवक्ता ने बच्चों को घरेलू हिंसा व अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इसके साथ साथ स्कूल प्राचार्य ने बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए में भी प्रेरित किया।

 उन्होंने बताया कि आज हम एक पौधा लगाते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरुक करते हुए प्राचार्य बच्चों से कहा कि अपने किसी भी शुभ मोके पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में भी आज त्रिवेणी लगाकर बच्चों को प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त समस्त स्टाफ उपस्थित

मंगलवार, 9 जुलाई 2024

खुडाना में शिविर के दूसरे दिन करीब 100 किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जताई सहमति -पंचायत के सदस्य तैयार किए गए प्रफोर्मा को किसानों से भरा कार्य को पूर्ण करवाने के लिए कर रहे है सहयोग -

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित राजपूत भवन में दूसरे दिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आईएमटी को लेकर किसानो की जमीन की सहमति पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड का कार्य किया। शिविर में महेंद्रगढ़ के तहसीलदार मदन लाल शर्मा, नरेश सिंह गिरदावर, पटवारी जोगिंदर व सुरेंद्र कुमार सहित एचएसआईआईडीसी से एस्टेट सीनियर मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया, पटवारी कंवर सिंह व अमित कुमार तथा एलडीसी प्रदीप उपस्थित रहे। इस विषय में जानकारी देते हुए खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह ने बताया कि लगभग 625 किसानों की जमीन की सहमति पोर्टल पर ऑनलाइन होनी है। जिसमें से मंगलवार को लगभग 100 किसानों ने राजपूत भवन में पहुंचकर अपनी जमीन की ऑनलाइन सहमति जताई। उन्होंने बताया कि जमीन पोर्टल पर ऑनलाइन करने के लिए किसान अपने साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल लेकर आना होता है और वहां पर एक ओटीपी किसान के मोबाइल पर जाएगा तत्पश्चात पोर्टल पर चढ़ा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस लंबी प्रक्रिया से बचने के लिए उन्होंने एक प्रोफॉर्मा तैयार किया है उस प्रोफॉर्मा को लेकर पंचायत के सदस्य सभी किसानों के घर-घर जाएंगे और वहां से उसका पूरा विवरण भरकर यहां राजपूत भवन में ऑनलाइन करेंगे और फोन पर ही किसान से एक ओटीपी ले लिया जाएगा ताकि किसान का समय बच सके और कार्य भी जल्दी हो सके। 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में लगभग 37 एकड़ एक कनाल 12 मरला जमीन ऑलनाइन करनी है जिसमें गांव खुडॉना के किसानों की भूमि 17 एकड़ तीन कनाल 11 मरला  तथा पंचायत की दो एकड़ तीन कनाल 16 मरला जमीन रास्ते में आती है। उन्होंने बताया कि गांव आकोदा की कुल जमीन 17 एकड़ 2 कनाल और 5 मरला जमीन आती है जिसमें से आकोदा पंचायत की भूमि 14 एकड़ एक कनाल एक मरला तथा किसानों की मलकियत की भूमि 3 एकड़, एक कनाल 4 मरला आती है। उन्होंने बताया कि ये दो नंबर रास्ते की कार्रवाई चल रही है जिसमें से किसान अपनी सहमति से 45 लाख रुपए का रेट भरकर इसको ऑनलाइन कर रहे हैं जबकि जो जमीन रोड पर लगती है उसका एक करोड़ का रेट किसानों द्वारा भरा जा रहा है।


जानकारी देते हुए बताया कि 80 प्रतिशत किसानो की सहमति होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रामीणों की तरफ से सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष सतवीर उर्फ भेरो सिंह, राजेंद्र नंबरदार,अशोक पंच,भाजपा युवा नेता मंजीत सिंह तंवर, महेंद्र सिंह चोटी वाला, सतबीर नंबरदार, सुधा पंच,फ़तेह सिंह नंबरदार सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।

आईएमटी खुडाना के कार्य को लेकर अधिकारी पहुंचे गांव खुडाना - इंटरनेट न चलने की वजह से नहीं हो सका कोई भी कार्य, अाज अधिकारी दोबारा से आएंगे गांव

 


महेंद्रगढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना में 1654 एकड़ जमीन में बनने वाले इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप क्षेत्र के युवाओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाला है। जिसके शुरू होते ही जहां युवाओं को नौकरी की खोज के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी। वहीं हर वर्ग के व्यक्ति को अपनी योग्यता के आधार पर आसानी से कार्य मिल सकेगा। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप क्षेत्र के कार्य को शुरू करवाने के लिए जहां ग्रामीण अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे है। वहीं भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के द्वारा भी लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके। इसी कड़ी में आईएमटी खुडाना के कार्य की प्रगति को लेकर सोमवार को अधिकारियों की टीम गांव में पहुंची। जिन किसानों की जमीन आईएमटी के रास्ते में आती है वे सभी किसान सुबह ही सूचना के बाद राजपूत धर्मशाला खुडाना में इक्कठे हाे गए। इस दौरान तहसील विभाग से गिरदावर नरेश कुमार, पटवारी जोगिंदर, पटवारी सुरेंद्र कुमार सहित एचएसआईआईडीसी से ज्ञानवीर पूनिया एस्टेट सीनियर मैनेजर, कंवर सिंह पटवारी अमित कुमार पटवारी तथा प्रदीप एलडीसी उपस्थित रहे।

इसके साथ-साथ खंड विकास विभाग महेंद्रगढ़ से मोहनलाल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। सोमवार को किसी कारणवश इंटरनेट की कनेक्टिविटी उपलब्ध न होने के कारण सिस्टम चल नहीं पाया और सभी अधिकारी व किसान वापस इंतजार करके चले गए। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चालू हो जाएगी और कल से युद्ध स्तर पर आईएमटी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष सतबीर उर्फ भैरू सिंह, राजेंद्र नंबरदार, अशोक पंच, राधे सिंह, गुरमेश पूर्व पंच, रणवीर प्रजापत, विजेंद्र सिंह तंवर, पूर्व पंच सुधा सिंह, रतन सिंह उदय सिंह सहित कई गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

वर्ष 2019 में तत्कालिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रखी थी आधारशीला

बता दे कि खुडाना में आईएमटी को बनाए जाने को लेकर सबसे पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालिन विधायक राव दान सिंह के प्रयासों से तत्कालिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की थी लेकिन उसके बाद चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार होने के बाद इस कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उसके बाद वर्ष 2019 में तत्कालिन शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के प्रयासों से 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आईएमटी की आधार शिला रखी थी। लेकिन विधानसभा चुनावों में प्रो. रामबिलास शर्मा की हार होने के बाद इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया व कार्य की गति काफी कम हो गई। जिसके बाद एक के बाद एक कमी निकालकर कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब विधानसभा चुनावों के बाद फिर से सरकार के द्वारा तेजी दिखाई जा रही है। जैसे कार्य कुछ दिनों में ही शुरू हो जाएगा।

वर्ष 2020 में आईएमटी के कार्य में तेजी लाने के लिए गठित किया गया शिष्टमंडल, तत्कालिकन मुख्यमंत्री से की गई मुलाकात खुडाना में आईएमटी को लेकर तत्कालिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा आधार शिला रखे जाने के बाद कार्य को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वहीं चुनावों में प्रो. रामबिलास शर्मा की हार के बाद इस प्रोजेक्ट के कार्य पर काफी असर दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए महापंचायत का आयोजन कर शिष्टमंडल का गठन किया व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। जिसके बाद 2021 में शिष्टमंडल को पता लगा कि आईएमटी को लेकर करीब 400 एकड़ जगह कम बताकर कार्य को बीच में रोका हुआ है। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जमीन देने की बात कहकर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सरकार को जमीन खरीदने की सहमति दी। इसके बाद भी यह कार्य अभी तक सिरे नहीं चढ़ा है। 

बता दे कि आईएमटी खुडाना को लेकर वर्ष 2019 में सरकार के द्वारा शिलसिला शुरू किया गया था। जिसको लेकर वर्ष 2022 तक करीब तीन साल से भी ज्यादा का समय होने के बावजूद भी सरकार आईएमटी का कार्य शुरू करने में असमर्थ रही। उसके बाद अक्टूबर माह में खुडाना से खरकड़ा आकोदा तक करीब 200 फुट का रास्ता बनने व उसमें निजी जमीन का अधिग्रहण करने की सूचनाए सामने आई। जिसके बाद लोगाें से रास्ता बनाए जाने को लेकर अपनी जमीन सरकार को देने के लिए सहमति पत्र भी मांगे गए। लेकिन आज तक उक्त रास्ते का निर्माण नहीं किया जा सका है। वर्ष 2023 में भी अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण व कुछ कमिया निकालकर साल को इसी प्रकार से पूर्ण कर दिया है। अब रास्ते को बनाने के लिए फिर से अधिकारी हरकत में दिखाई दे रहे है। 

विधानसभा चुनावों को नजदीक आता देख अब फिर से शुरू हुआ सिलशिला

वर्ष 2024 में विधानसभा चुनावों को अभी कुछ ही समय शेष बचा है। ऐसे में सरकार के द्वारा खुडाना आईएमटी का मामला एक बार फिर से याद आ गया है। खुडाना इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप का कार्य शुरू करवाने को लेकर जहां शुक्रवार को टीम ने महेंद्रगढ़ का दौरा किया है। वहीं विधानसभा चुनावों से पहले-पहले इंडिस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप का कार्य शुरू किए जाने के दावे किए जा रहे है। लेकिन यह अभी सब समय के गर्भ में है कि सरकार सच में ही खुडाना में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनाना चाहती है या यह एक चुनावी स्टंट है।

शनिवार, 6 जुलाई 2024

आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार को महामहिम ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग में अदम्य सहास का परिचय देने वाले आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार को शुक्रवार को राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मुर के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद से गांव में परिवार में खुशी का माहौल है। बता दे कि हवलदार संजय कुमार असम राईफल की 9 बटालीयन में तैनात हैं। जो अगस्त 1999 में 9 असम राईफल में एक सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। 

अपने देश तथा डयूटी के प्रति वफादारी करते हुए 9 बटालियन ने इन्हें अक्टूबर 2019 में प्रमोशन करके हवलदार के पद से नवाजा। बचपन से ही वे बड़े होनहार रहे है तथा देशभक्ति की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी हुई है। 13 मई 2023 को 11:00 बजे एक अधिकारी के अधीन हवलदार संजय कुमार तथा अन्य जवानों के साथ एक ऑपरेशन लाॅन्च किया गया। इसके दौरान हवलदार संजय कुमार ने कम दूरी 8 मीटर पर दो सशस्त्र विद्रोहियों को देखा और उन्हें चुनौती दी तथा विद्रोहियों ने अपने स्वचालित हथियार से उन पर गोलिया चला दी। इस दौरान हवलदार संजय कुमार को उनकी दाहिनी पिंडली में गोली लगी। 

उस समय उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और सामरिक कौशल का प्रदर्शन किया। भारी गोलीबारी के इस आदान प्रदान में, उन्होंने घायल होते हुए भी अपने पूरे ग्रुप की सुरक्षा की। सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग के तहत उनके मानवीय कार्य और निस्वार्थ सेवा और अदम्य बहादुरी के लिए हवलदार संजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। शौर्य चक्र भारत में शांतिकाल का तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है। यह केवल गाँव आकोदा के लिए ही नहीं बल्की पुरे महेन्द्रगढ़ के लिए एक गर्व की बात है। 

इस अवसर पर हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव, सूबेदार बलवान सिंह, हवलदार अतर सिंह, उज्ज्वल अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत सिंह, राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तंवर,ज्ञानकोष स्कूल के एमडी राजेश झा,सीईओ राकेश यादव, खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र,सुनील पंच,समाज सेवी शशि खिच्ची, राकेश राव आकोदा, गौरक्षक संदीप जैलदार, गजराज पंच,लाला प्रधान बसई,बाबा साधसेवा सीमित के प्रधान नरेश ठेकदार,तेजपाल प्रधान सहित इलाके के समस्त गणमान्य लोगों ने हवालदार संजय यादव को बधाई दी।

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को लेकर चंडीगढ से उच्च अधिकारियों की टीम आज पहुंचेगी महेंद्रगढ़ -टीम के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहेंगे मौजूद -आईएमटी खुड़ाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे वे हर कीमत पर करेंगे पूरा:- प्रो. रामबिलास शर्मा

 

महेंद्र गढ़

आईएमटी खुड़ाना के कार्य की प्रगति को निकट भविष्य में पंख लगने की संभावना बढ़ गई है। 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे सैनिक विश्रामगृह महेंद्रगढ़ में चंडीगढ़ से उच्च अधिकारियों की टीम पहुंचेगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री एवं महेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक रामबिलास शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खुड़ाना में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के अथक प्रयास से आईएमटी की आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 24 फरवरी 2019 को रखी थी जिसके लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया था। आधारशिला रखने के बाद 2019 के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में महेंद्रगढ़ से भाजपा उम्मीदवार प्रो. रामबिलास शर्मा चुनाव हार गए थे फिर भी उन्होंने आईएमटी खुड़ाना के लिए अनेक प्रयास किए। 

2019 के विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोबारा प्रदेश के जजपा पार्टी गठबंधन के साथ मुख्यमंत्री बने। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से साढ़े चार साल के कार्यकाल में 18 बार मुलाकात कर आईएमटी खुड़ाना बनाने के लिए प्रयास किया जिस पर कुछ कार्य भी धरातल पर हुआ। अब प्रदेश के नए मुखिया नायब सिंह सैनी बन जाने के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने लगभग एक सप्ताह चंडीगढ़ में प्रवास कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात व उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर आईएमटी खुड़ाना को पंख लगाने का प्रयास किया है, जिसकी बदौलत 5 जुलाई को चंडीगढ़ से उच्च अधिकारियों की टीम महेंद्रगढ़ विश्रामगृह में पहुंचेगी।

इस मौके पर स्थानीय उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पूर्व शिक्षामंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहा कि आईएमटी खुड़ाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे वे हर कीमत पर पूरा करेंगे। उन्होंने अपने मंत्री काल में क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्या दोहान नदी से करोड़ों रुपए के कच्चे नाले का निर्माण करवा कर क्षेत्र में पानी लाने का कार्य किया है। माधोगढ़ में कीले का निर्माण करवाने का कार्य किया है। गांव राजावास में करोड़ों रुपए की लागत से जल घर बनाकर 27 गांवों व सतनाली क्षेत्र की 9 ढाणियों में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया। सतनाली में कॉलेज व उसमें उच्च कक्षाएं लगवाने का कार्य के साथ ही महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं। बेशक वे चुनाव हार गए हैं लेकिन महेंद्रगढ़ के विकास को सदा उन्होंने प्राथमिकता दी है और वह आगे भी महेंद्रगढ़ के विकास को प्राथमिकता देंगे।


मंगलवार, 2 जुलाई 2024

रेडक्रॉस समिति के चार सदस्यों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के लिए दिया प्रमाण पत्र

 


नारनौल, 2 जुलाई। 
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली द्वारा आज जिला रेडक्रॉस समिति नारनौल के चार सदस्यों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए।


रेडक्रॉस सचिव बलवान सिंह ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नई दिल्ली की ओर से रेडक्रॉस कार्यालय में राजकुमार व्यास, अजीत सिंह, अशोक कुमार व कौशल जांगिड़ को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने बताया कि इन चारों प्रवक्ताओं द्वारा गत वर्ष दिसंबर में पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में महेंद्रगढ़ जिले से भाग लिया था। इसमें सफलतापूर्ण उत्तीर्ण होने के बाद रेडक्रॉस मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा इन्हें उत्तीर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। सचिव बलवान सिंह ने बताया कि प्राथमिक सहायता का ज्ञान जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसमें निपुण व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों में समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त योग्यता हासिल करने वाले प्रवक्ताओं में से राजकुमार व्यास तथा अजीत सिंह पूर्व में पंचकुला में ही आयोजित आपदा मित्र के राज्य स्तरीय शिविर में भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण ले चुके हैं जो की संस्था के लिए गौरव की बात है। अब इन सभी प्रवक्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न सरकारी स्कूल व महाविद्यालयों में फर्स्ट ऐड का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रवक्ताओं को रेडक्रॉस हरियाणा मुख्यालय के दिशानिर्देशों अनुसार मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह, सुभाष गुप्ता, शोभा देवी भी उपस्थित थी।

गायत्री चेतना केन्द्र आकोदा में 4 जुलाई को हवन यज्ञ के साथ करवाए जाएंगे भजन-किर्तन

 

अखिल विश्व गायत्री शाखा आकोदा की तरफ से 4 जुलाई को शिवरात्रि पर यज्ञ व भजन किर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए शाखा सदस्यों ने बताया कि गायत्री चेतना केन्द्र व आकोदा में हर रविवार को गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी प्रकार के 16 संस्कार नि:शुल्क कराये जाते है तथा मास शिवरात्रि को पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ शांतिकूंज हरिद्वार से आये आचार्य द्वारा वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व बाबा साध धाम खरखड़ा के सूक्ष्म संरक्षण में किया जाता है। 

विश्व कल्याण की कामना एवं पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय सहयोग देकर पुण्य के भागी बने।  इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों व अन्य लोगों को 4 जुलाई को मंदिर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।

सोमवार, 1 जुलाई 2024

दैनिक जीवन में योग अपनाने से शरीर को अनेक बीमारियों से मिलता है छुटकारा

 

महेंद्र गढ़

आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन कर योग शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के योगाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस विषय में जानकारी देते हुए गायत्री केन्द्र के सदस्य रामशरण यादव ने बताया कि केन्द्र पर 14 जून से 21 जून तक एक सप्ताह तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय जाट-पाली में भ्रमण भी करवाया गया था।

उन्होंने बताया कि गायत्री चेतना मंदिर का एकमात्र उद्देश्य लोगों को जागरूक करना वह हर प्रकार से सामाजिक कार्य करना है जो कि समय-समय पर हम आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को योग से होने वाले लाभों से अवगत करवाते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की गई। रामशरण यादव ने बताया कि दैनिक जीवन में योग अपनाने से शरीर को अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बसई जोहड़ में बरसात शुरू होने से पानी भराना हुआ शुरू, जोहड़ को खाली करवाने में पंचायत के लगभग पांच लाख रुपए हुए बेकार

 

महेंद्र गढ़

बसई जोहड़ में बरसात शुरू होने से पानी भराना हुआ शुरू, जोहड़ को खाली करवाने में पंचायत के लगभग पांच लाख रुपए हुए बेकारके गांव बसई में मरम्मत कार्य के लिए खाली किए गए जोहड़ में रविवार रात्रि से क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बरसात की वजह से दोबारा से पानी भर गया है। जिस पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए सरकार के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही से कार्य करने के आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत ने करीब पांच लाख रुपए की लागत से जोहड़ के पानी को निकालकर इसकी गाद को निकालने व जोहड़ की जर्जर चार दिवारी को ठीक करवाने के लिए संबंधित विभाग के पास प्रस्ताव भेजा था। लेकिन विभाग के द्वारा कोई अनुमति ने दिए जाने व बरसात से जोहड़ में दोबारा से पानी भरना शुरू हो गया है। ऐसे में पंचायत द्वारा जोहड़ को खाली करवाने में लगाए गए करीब पांच लाख रुपए पूर्ण रूप से ही बेकार हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जोहड़ में दो-तीन बार हादसे हो चुके है। पिछले वर्ष ही एक व्यक्ति अपनी गाड़ी सहित जोहड़ के अंदर गिर गया था। जिसमें चालक की मौत हो गई थी। जोहड़ में इस प्रकार के हादसाें को रोकने व ज्यादा से ज्यादा पानी भरने को लेकर उसके अंदर जमा गाद को निकलाना जरूरी है। ताकि अधिक से अधिक पानी को स्टोर किया जा सके। लेकिन अब बरसात शुरू होने से जोहड़ में पानी भरना शुरू हो गया है व सारे प्रयास बेकार साबित हुए है।

जोहड़ की मरम्मत व गाद को निकालने के लिए पंचायत ने भेजा था सवा करोड़ रुपए का प्रस्ताव, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से भी की थी।

सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत की लिमिट पांच लाख रुपए तक की होती है। जिसमें उन्होंने जोहड़ के पानी को खाली करवा दिया था। अब इसकी छटाई व मरमत को लेकर करीब सवा करोड़ रुपए का एस्टीमेंट बनाकर भेजा हुआ है। जिसको पास करवाने के लिए सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से भी मुलाकात कर ग्रांट को पास करवा कार्य को सिरे चढ़ाने की मांग की गई थी। प्रस्ताव को सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह से मार्क करवाकर ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड़ कर दिया गया था। लेकिन अब बरसात शुरू होने से जोहड़ में फिर से पानी भराना शुरू हो गया है। जिसे फिर से खाली करने मे काफी मसक्कत करनी पड़ेगी व खर्चा भी बढ़ेगा। इस अवसर पर रामचंद्र फौजी, सूरजभान, छतर सिंह फौजी, राजेंद्र पंच, सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह, समाज सेवी सुनील तंवर, सोनू तंवर, राजकुमार शर्मा, मुकेश बीडीसी सदस्य, दिलीप शेखावत, पप्पू यादव, यशपाल, नरेन, मोनू, राहुल, गोविंद सहित समस्त ग्रामीण ने सरकार से जोहड़ की रिपेयरिंग की मांग की है।