मंगलवार, 9 जुलाई 2024

खुडाना में शिविर के दूसरे दिन करीब 100 किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जताई सहमति -पंचायत के सदस्य तैयार किए गए प्रफोर्मा को किसानों से भरा कार्य को पूर्ण करवाने के लिए कर रहे है सहयोग -

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित राजपूत भवन में दूसरे दिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आईएमटी को लेकर किसानो की जमीन की सहमति पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड का कार्य किया। शिविर में महेंद्रगढ़ के तहसीलदार मदन लाल शर्मा, नरेश सिंह गिरदावर, पटवारी जोगिंदर व सुरेंद्र कुमार सहित एचएसआईआईडीसी से एस्टेट सीनियर मैनेजर ज्ञानवीर पूनिया, पटवारी कंवर सिंह व अमित कुमार तथा एलडीसी प्रदीप उपस्थित रहे। इस विषय में जानकारी देते हुए खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह ने बताया कि लगभग 625 किसानों की जमीन की सहमति पोर्टल पर ऑनलाइन होनी है। जिसमें से मंगलवार को लगभग 100 किसानों ने राजपूत भवन में पहुंचकर अपनी जमीन की ऑनलाइन सहमति जताई। उन्होंने बताया कि जमीन पोर्टल पर ऑनलाइन करने के लिए किसान अपने साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल लेकर आना होता है और वहां पर एक ओटीपी किसान के मोबाइल पर जाएगा तत्पश्चात पोर्टल पर चढ़ा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस लंबी प्रक्रिया से बचने के लिए उन्होंने एक प्रोफॉर्मा तैयार किया है उस प्रोफॉर्मा को लेकर पंचायत के सदस्य सभी किसानों के घर-घर जाएंगे और वहां से उसका पूरा विवरण भरकर यहां राजपूत भवन में ऑनलाइन करेंगे और फोन पर ही किसान से एक ओटीपी ले लिया जाएगा ताकि किसान का समय बच सके और कार्य भी जल्दी हो सके। 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में लगभग 37 एकड़ एक कनाल 12 मरला जमीन ऑलनाइन करनी है जिसमें गांव खुडॉना के किसानों की भूमि 17 एकड़ तीन कनाल 11 मरला  तथा पंचायत की दो एकड़ तीन कनाल 16 मरला जमीन रास्ते में आती है। उन्होंने बताया कि गांव आकोदा की कुल जमीन 17 एकड़ 2 कनाल और 5 मरला जमीन आती है जिसमें से आकोदा पंचायत की भूमि 14 एकड़ एक कनाल एक मरला तथा किसानों की मलकियत की भूमि 3 एकड़, एक कनाल 4 मरला आती है। उन्होंने बताया कि ये दो नंबर रास्ते की कार्रवाई चल रही है जिसमें से किसान अपनी सहमति से 45 लाख रुपए का रेट भरकर इसको ऑनलाइन कर रहे हैं जबकि जो जमीन रोड पर लगती है उसका एक करोड़ का रेट किसानों द्वारा भरा जा रहा है।


जानकारी देते हुए बताया कि 80 प्रतिशत किसानो की सहमति होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ग्रामीणों की तरफ से सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष सतवीर उर्फ भेरो सिंह, राजेंद्र नंबरदार,अशोक पंच,भाजपा युवा नेता मंजीत सिंह तंवर, महेंद्र सिंह चोटी वाला, सतबीर नंबरदार, सुधा पंच,फ़तेह सिंह नंबरदार सहित अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें