मंगलवार, 16 जुलाई 2024

आकोदा में पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र परिसर में मंगलवार से पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें वैध भूपेन्द्र के द्वारा मरीजों का आयुर्वेदिक पद्धति के माध्यम से नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। मंगलवार को शिविर के पहले दिन मालड़ा गांव से 2, खुडाना से दो, गढी से तीन व आकोदा से 18 लोगों का उपचार किया गया। वैध भूपेन्द्र ने बताया कि यह शिविर 20 जुलाई तक जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर शिविर में पहुंचकर नि:शुल्क उपचार करवा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें