महेंद्र गढ़
राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरकड़ा में गुरुवार को स्कूल मुखिया अशोक माधव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बरसात को मौसम शुरू हो गया है।
लऐसे में हम सभी को जागरूक रहते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर डीपी सुनील शर्मा, झमन सिंह, सुरेंदर आर्य ने किचन गार्डन व पौधा रोपण किया। सुरेंद्र आर्य ने कहा कि हमे देशी ओषधियो का भरपुर सेवन करना चाहिए और जडी बुटिया हमारे जीवन का हिसा बनाकर जीवन व्यतीत करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रति, भुनेश, अमित सहित सभी बच्चो ने पौधे लगाकर स्कूल को सुन्दर बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर नीम, जामुन, गिलोय, मरवा व तुलसी के पौधे लगाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें