शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

आयुर्वेदिक औषधालय की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य संबंधित जांच शिविर में 110 लोगों ने करवाई जांच 5 अगस्त को गांव में विभाग की तरफ से दौबारा लगाया जाएगा नि:शुल्क जांच कैंप


महेंद्र गढ़

गांव खुडॉना के आयुर्वेदिक औषधालय में शुक्रवार को महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग पंचकूला के आदेश अनुसार वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जो जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अजीत सिंह नारनौल के देखरेख में संपन्न किया गया। कैंप में मुख्यातिथि के रूप में गांव खुडॉना  के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत कैंप का शुभारंभ किया। शिविर में लगभग 110  बुजुर्ग लोगों ने पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। 

आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुष्मिता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे इस कैंप में होम्योपैथी विभाग से डॉक्टर इंदु बाला अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रही तथा योगाचार्य धर्मपाल व पिंकल शर्मा भी इस कैंप में पहुंचे। कैंप में वृद्ध जनों के लिए बीपी, शुगर व एचबी आदि की नॉर्मल जांच सब नि:शुल्क की गई तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। उन्होंने बताया कि अभी बारिश के मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

खासकर पानी को हमें इस मौसम में उबालकर ठंडा करके पीना चाहिए तथा खाने के बारे में बताते हैं उन्होंने बताया कि खाना हल्का व सुपाच्य ही खाएं। उन्होंने कहा कि इस मौसम में बाहर सोने से परहेज करें और अपने आसपास गंदा पानी भी इकट्ठा न होने दे। गंदा पानी ज्यादा दिन तक इकट्ठा रहने से वहां पर बीमारियां फैलने का पूरा अंदेशा रहता है। बारिश के मौसम में वात वर्धक भोजन नही खाना चाहिए। इस कैंप में महेंद्र पाल आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, संदीप कुमार होम्यो फार्मासिस्ट,मनोज ,नीतू सहित गांव खुडॉना की आशा वर्करों का भरपूर सहयोग मिला। 

डॉक्टर सुष्मिता ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक के आदेशानुसार हर गवर्नमेंट आयुर्वैदिक औषधालय में दो कैंप लगने  हैं हमारा अगला कैंप 5 अगस्त को लगाया जाएगा। उन्होंने बुजुर्ग लोगों से अपील की कि जो व्यक्ति इस कैंप में नहीं पहुंच सके वो अगले कैंप में अवश्य पहुंचे और जो आज आये है वो भी अवश्य आये और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें