शनिवार, 6 जुलाई 2024

आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार को महामहिम ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित

 

महेंद्र गढ़

सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग में अदम्य सहास का परिचय देने वाले आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार को शुक्रवार को राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मुर के द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। जिसके बाद से गांव में परिवार में खुशी का माहौल है। बता दे कि हवलदार संजय कुमार असम राईफल की 9 बटालीयन में तैनात हैं। जो अगस्त 1999 में 9 असम राईफल में एक सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। 

अपने देश तथा डयूटी के प्रति वफादारी करते हुए 9 बटालियन ने इन्हें अक्टूबर 2019 में प्रमोशन करके हवलदार के पद से नवाजा। बचपन से ही वे बड़े होनहार रहे है तथा देशभक्ति की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी हुई है। 13 मई 2023 को 11:00 बजे एक अधिकारी के अधीन हवलदार संजय कुमार तथा अन्य जवानों के साथ एक ऑपरेशन लाॅन्च किया गया। इसके दौरान हवलदार संजय कुमार ने कम दूरी 8 मीटर पर दो सशस्त्र विद्रोहियों को देखा और उन्हें चुनौती दी तथा विद्रोहियों ने अपने स्वचालित हथियार से उन पर गोलिया चला दी। इस दौरान हवलदार संजय कुमार को उनकी दाहिनी पिंडली में गोली लगी। 

उस समय उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और सामरिक कौशल का प्रदर्शन किया। भारी गोलीबारी के इस आदान प्रदान में, उन्होंने घायल होते हुए भी अपने पूरे ग्रुप की सुरक्षा की। सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग के तहत उनके मानवीय कार्य और निस्वार्थ सेवा और अदम्य बहादुरी के लिए हवलदार संजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। शौर्य चक्र भारत में शांतिकाल का तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है। यह केवल गाँव आकोदा के लिए ही नहीं बल्की पुरे महेन्द्रगढ़ के लिए एक गर्व की बात है। 

इस अवसर पर हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, आकोदा के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह यादव, सूबेदार बलवान सिंह, हवलदार अतर सिंह, उज्ज्वल अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत सिंह, राजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तंवर,ज्ञानकोष स्कूल के एमडी राजेश झा,सीईओ राकेश यादव, खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, गढ़ी के सरपंच कर्मवीर सैनी,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र,सुनील पंच,समाज सेवी शशि खिच्ची, राकेश राव आकोदा, गौरक्षक संदीप जैलदार, गजराज पंच,लाला प्रधान बसई,बाबा साधसेवा सीमित के प्रधान नरेश ठेकदार,तेजपाल प्रधान सहित इलाके के समस्त गणमान्य लोगों ने हवालदार संजय यादव को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें