मंगलवार, 16 जुलाई 2024

वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पाली स्कूल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

 महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 

विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर चंद ने सभी बच्चों को बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उनहोंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई माह में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में मंलगवार को विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के बारे में जागरूक किया गया है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें