महेंद्र गढ़
आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य रामनिवास यादव व स्कूल के सीईओ राकेश यादव ने बताया कि स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर बच्चों को पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए बताया कि पौधे लगाना और उस पौधे की अपने परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है। मात्र पौधा लगाने से कुछ नहीं होता पौधा लगाने के बाद उसकी देखरेख करना उसको संभालना ही हमारा असली उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं। पेड़ों से हमें कागज़ की भी प्राप्ति होती है। इसलिए हर खुशी के मौके पर पौधारोपण करना व उन पौधों की अच्छे तरीके से देखभाल करना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी को सुखमय व स्वस्थ बनाने के लिए हमें आज ही पौधारोपण करना शुरू करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें