महेंद्र गढ़
आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र परिसर में 16 जुलाई से पांच दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए चेतना केन्द्र के सदस्य वैध बद्री प्रसाद, अतर सिंह पालड़ी व रामशरण सिंह यादव ने बताया कि इस शिविर में समस्पुर दादरी के वैध वेद प्रकाश द्वारा घुटनों का दर्द, कमर दर्द, साइटिका आदि की जानकारी देकर आयुर्वेदिक द्वारा इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह सब प्रक्रिया नि:शुल्क होगी उसके बाद 21 जुलाई को पांच कुंडीय गायत्री हवन का आयोजन भी किया जाएगा। हवन वाले दिन ही पौधारोपण तथा पौधा वितरण का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर वैध वेद प्रकाश से स्वास्थ्य के लिए जानकारी लेने व हवन में हिस्सा लेकर पुण्य लाभ कमाने तथा पौधा लेकर अपने-अपने घरों में लगाये ताकि आने वाले पीढ़ी को इन पौधों का लाभ मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें