महेंद्र गढ़
क्षेत्र के गांव खुडाना स्थित एससी, बीसी मुक्तिधाम पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति खुडाना की तरफ से श्रमदान शिविर का आयोजन कर पेड़-पौधों की कटाई-छटाई का कार्य किया गया। समिति प्रधान सुबेदार जिले सिंह ने बताया कि मुक्तिधाम खुडाना में लगभग 30-35 पेड़ लगा रखे है तथा आज नये पेड़ लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है। आज जलवायु परिवर्तन हो रहा है।
जिसके कारण ग्रीन हाऊस गैस में भी छिद्र हो रहे है। उसका सिधा नुकसान मानव जीवन पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी शुभ अवसर पर हमें एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। बुधवार को समिति सदस्यों ने पहले से लगे पेड़ों की कटाई-छटाई की तथा रख-रखाव की जिम्मेदारी लगाई गई। इस अवसर पर लेखराम साहब, बजरंग खिची, जगबीर सिंह, बाल साहित्यकार ईश्वर सिंह खिची, मास्टर अमर सिंह, देवेन्द्र, जशरथ एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें