सोमवार, 22 जुलाई 2024

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 6 से 7 माह में एक बार अवश्य करना चाहिए रक्तदान:- सतवीर झुकिया

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा के बस स्टैंड पर सोमवार को अंकित जांगडा, संदीप जैलदार व डॉक्टर मोहित के द्वारा एक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता सतवीर झुकिया व कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष राव कंवर सिंह के पुत्र राहुल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने की। इस कार्यक्रम में बच्चों का रक्तदान करने के लिए हौसला अफजाई करते हुए मुख्यातिथि सतवीर झुकिया ने बताया कि इस प्रकार की पहल करना बहुत ही अच्छी बात है पुराने जमाने में लोग कहा करते थे कि खून देने से कमजोरी आती है लेकिन सच्चाई यह है कि रक्तदान करने से कभी भी कमजोरी नहीं आती बल्कि हर स्वस्थ आदमी को 6 से 7 महीने के दौरान एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस अवसर पर युवा नेता राहुल ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए जरूरतमंद के लिए रक्त दान करना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर किसी गरीब आदमी को रक्त मिल सके। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान होता है आगे भी किसी प्रकार के सामाजिक कार्य के लिए जब भी जरूरत पड़े हमे  याद करेंगे तो हम जरूर आएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अंकित जांगडा, संदीप जैलदार व डॉक्टर मोहित ने बताया कि हमने यह रक्तदान शिविर जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके, इस उद्देश्य से करवाया है। इस रक्तदान कैंप में काफी संख्या में युवा बच्चे रक्तदान करने कार्यक्रम में पहुंचे हैं और ऐसा लगता है कि अब युवा बच्चों में जागरूकता जाग गई है अब युवा बच्चों को सिर्फ और सिर्फ पता होना चाहिए कि इलाके में कहां पर रक्तदान शिविर लगा हुआ है युवा बच्चे अपने आप ही शिविर में रक्तदान करने के लिए पहुंच जाते हैं। कार्यक्रम के अंत में गांव के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र यादव तथा पूर्व पंच राकेश राव ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व ब्लड डोनेट करने वाले बच्चों का हौसला अफजाई किया।  कार्यक्रम में डॉ विकाश यादव अटेली, अनावास के पूर्व सरपंच प्रदीप, वेद पूर्व थानेदार, राकेश राव पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, जितेंद्र यादव, लाला प्रधान बसई, देवेंद्र यादव रिवासा, गौरक्षक संदीप जैलदार, अंकित जांगड़ा, महेंद्र चोटी वाला,अनील तिवारी, समाजसेवी महेंद्र ढाणी, कुलदीप, विजेंदर स्वामी, डॉ जेपी डेंटल, सोमपाल भुर्जट, सत्यबीर यादव, अमित जोशी बसई, युवा समाजसेवी अमित यादव, किरण लखेरा, डॉ मोहित, विक्रम शर्मा बूचवास, राहुल गढ़ी, जितु आकोदा, देवेन्द्र, टिंकू आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें