सोमवार, 1 जुलाई 2024

दैनिक जीवन में योग अपनाने से शरीर को अनेक बीमारियों से मिलता है छुटकारा

 

महेंद्र गढ़

आकोदा बस स्टैंड स्थित गायत्री चेतना केन्द्र पर रविवार को कार्यक्रम का आयोजन कर योग शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के योगाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस विषय में जानकारी देते हुए गायत्री केन्द्र के सदस्य रामशरण यादव ने बताया कि केन्द्र पर 14 जून से 21 जून तक एक सप्ताह तक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय जाट-पाली में भ्रमण भी करवाया गया था।

उन्होंने बताया कि गायत्री चेतना मंदिर का एकमात्र उद्देश्य लोगों को जागरूक करना वह हर प्रकार से सामाजिक कार्य करना है जो कि समय-समय पर हम आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को योग से होने वाले लाभों से अवगत करवाते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की गई। रामशरण यादव ने बताया कि दैनिक जीवन में योग अपनाने से शरीर को अनेक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें