शनिवार, 21 सितंबर 2024

संस्कार भारती स्कूल के बॉक्सर लोकेश ने अंडर 19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता ब्रांज

 

महेंद्र गढ़

फतेहाबाद में आयोजित चार दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में संस्कार भारती स्कूल पाली के खिलाड़ी लोकेश ने 19 आयु वर्ग में ब्रांच मेडल प्राप्त कर जिले, इलाके व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी संदीप यादव ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में स्कूल से बॉक्सिंग के खिलाडी हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे।

जिसमें स्कूल के एक बच्चे लोकेश ने स्टेट लेवल की इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रांच मेडल स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के हिस्से में मात्र एक ही मेडल आया है वो भी हमारे स्कूल के बच्चे लोकेश ने लिया है। स्कूल के चेयरमैन सुदेश यादव ने प्रशिक्षक अनुज सागवान, सुनील फौजी जाट, अनूप सांगवान, निहाल सिंह आदि के साथ-साथ स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का किया गया आयोजन

 

महेंद्रगढ़

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कैम्प की शुरुआत विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि विद्यालस हर वर्ष अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क करवाता है। जांच प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा गई। जिसमें बच्चों का शारीरिक माप, तापमान, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल आदि को जांचा गया। राकेश कुमार ने बताया कि आज की भागदौड भरी जिन्दगी में से समय निकालकर हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए ताकि सही समय पर बीमारी का पता लग सके व उसका इलाज किया जा सके। 

विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने इस कैम्प की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षित टीम का धन्यवाद किया व बच्चों तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय क्षेत्र का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां हर वर्ष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की तरफ भी विशेष ध्यान रखता है। उन्होंने बताया कि आज के बच्चों में ज्यादातर खून की कमी, आँखों की कम रोशनी आदि लक्षण ज्यादा देखेने को मिल रहे है। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को अपने खानपान में बदलाव कर उचित पोषाहार लेने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

संस्कार भारती डिग्री कॉलेज पाली के 6 खिलाड़ियों का इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में कबड्डी में हुआ चयन

 

महेंद्र गढ़

रेवाड़ी में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में संस्कार भारती डिग्री कॉलेज पाली की 6 खिलाड़ियों का चयन होने पर इलाके व कॉलेज में खुशी का माहौल है।


इस विषय में जानकारी देते हुए संस्कार भारती डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डॉक्टर संदीप यादव एवं चेयरमैन सुदेश यादव ने बताया कि गवर्नमेंट महिला कॉलेज रेवाड़ी में इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को ट्रायल हुआ था। जिसमें इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की टीम में कॉलेज की 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसको लेकर चेयरमैन ने माता-पिता, खिलाड़ियों तथा कोच सहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज हमेशा खेलों में अव्वल प्रदर्शन करता आया है जिसका आज उदाहरण सबके सामने है। इस मौके पर चेयरमैन ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

आकोदा में पंजाब नेशनल बैंक के नव सुसज्जित परिसर का किया गया उद्घाटन -10 वर्षों में आकोदा शाखा ने किया है करीब 73 करोड़ रुपए का बिजनेस

 

महेंद्र गढ़

गांव आकोदा खरखड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंक के मंडल प्रमुख रेवाड़ी दीपक मेहतानी ने पहुंचकर नव सुसज्जित परिसर का विधिवत उद्घाटन किया तथा ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए सुसज्जित परिसर तैयार करके बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आज इस बैंक परिसर का उद्घाटन किया गया। 

इस विषय में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक परमवीर ने बताया कि आकोदा में पंजाब नेशनल बैंक की लगभग 10 साल पहले शाखा खोली गई थी। इस दौरान शाखा में रिकॉर्ड तोड बिजनेस करते हुए लगभग 73 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके चलते उच्च अधिकारियों ने हमारी शाखा को नव सुसज्जित करके, मंडल प्रमुख रेवाड़ी से दीपक मेहतानी द्वारा उद्घाटन किया गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य युवा गायक व राष्ट्रपति अवार्डी नुसरत खान ने किया तथा गांव की बेटी आनंद मधु ने मुख्यातिथि का तिलक लगाकर स्वागत किया।

 मुख्यातिथि ने पहले रिबन काटकर, उसके बाद दीप प्रवजलित करके परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बताया कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दो या तीन साल में आप सबके सहयोग से हमारी इस शाखा का बिजनेस 100 करोड़ तक पहुंच जाएगा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बताया कि यह सरकारी बैंक है इस पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राहकों को यहां से लेना चाहिए। 

उन्होंने बताया की मुद्रा लोन के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ,एफडी,आरडी, मुद्रा लोन सहित सरकार द्वारा चलाई गई सोशल स्कीम अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अनेक प्रकार की योजनाओं का बैंक से लाभ उठा सकते हैं। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक परमवीर ने आए हुए मुख्यातिथि व सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि बैंक आगे भी इसी तरह से अपना बिजनेस बढ़ता रहेगा। गांव की तरफ से पूर्व मुख्याध्यापक रामनिवास ने मुख्य अतिथि को बताया कि जिस तरह से अभी तक आपका बैंक उन्नति करता आया है इसी तरह इलाके की तरफ से आपको आस्वस्त करता हूं कि आने वाले समय में भी आपका बैंक इसी तरह से प्रगति करता रहेगा।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक परमवीर,सहायक प्रबंधक अरुण शर्मा, मुख्य खजांची नरेंद्र सिंह, संदीप कुमार, वेद प्रकाश, आत्मानंद, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक बलराज सैनी, सहायक प्रबंधक रामावतार गिल।

रामनिवास पूर्व मुख्य अध्यापक, बलवान साहब, नारायण सिंह, सोमवीर सिंह, सूबेदार बालू सिंह, बबलू मिस्त्री सहित इलाके के काफी संख्या में बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।

बुधवार, 18 सितंबर 2024

बसई के विभिन्न स्कूलों में चिकित्सकों की टीम ने एल्बेडाजोल दवा खिलाकर बच्चों को किया जागरूक

 

महेंद्र गढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांव बसई के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गई। एचडब्ल्यूसी बसई में कार्यक्रत डॉ. प्रीतम सीएचओ ने बताया कि एल्बेंडाजॉल 400 एमजी एक एंटीपैरासिटीक दवा है।


जिसका शरीर में मौजूद विभिन्न प्रकार के कृमियों के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा विशेष रूप से आंतों में पाई जाने वाली कृमियों को मारने और उन्हें शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। एचडब्ल्यूसी बसई पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वासुदेव एमपीएचडब्ल्यू ने बताया कि बुधवार को  2 साल से 19 साल तक के 1652 बच्चों को टेबलेट खिलाई गई है। जो बच्चें डी वॉर्मिंग डे के दिन यह दवा लेने से वंचित रह गए है वे 24 सितम्बर 2024 को मॉप अप दिवस पर दवाई ले सकते है। इस मौके पर एचडब्ल्यूसी बसई पर कार्यरत सुरेश,, मुकेश देवी, आशावर्कर व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

सोमवार, 16 सितंबर 2024

जिला स्तरीय व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन में ढाणी श्योपुरा स्कूल की छात्रा पहर सैनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

  

महेंद्र गढ़

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा में जिला स्तरीय व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पहर सैनी को सम्मानित किया गया। सरपंच कर्मबीर ने बताया कि भारत सरकार की राजभाषा नीति-नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोह का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की ओर से पखवाड़े के अंत में डाईट महेंद्रगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पांचों खंडों के प्रथम विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता के लिएविद्यार्थियों के तीन समूह बनाए गए। समूह एक में चौथी व पांचवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समूह मे खंड महेंद्रगढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा की छात्रा पहर सैनी पुत्री सुनील कुमार ने व्याकरण प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन में जिला महेंद्रगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने खंड महेंद्रगढ़ कलस्टर खुडाना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका, जिला समन्वयक अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, अशोक यादव, बीआरपी संदीप केमला, एवीआरसी सुशील लांबा व मंजु ने अध्यापक सुरेश सांगवान, सुरेश वर्मा व सीमा देवी को बधाई देकर पहर सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रविवार, 15 सितंबर 2024

 

महेंद्र गढ़

बाबा रूपा दास मंदिर प्रांगण व खेल ग्राउंड पालड़ी पनिहारा में रविवार को सरपंच प्रतिनिधि विजयपाल के नेतृत्व में लगभग 200 पौधों का पौधरोपण किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए सरपंच प्रतिनिधि एवं बाबा रूपा दास मंदिर कमेटी के प्रधान विजयपाल ने बताया कि इस सीजन में हमारा लक्ष्य लगभग  3000 पौधे लगाने का है। 

उन्होंने बताया कि  शनिवार और रविवार को 2 दिन में  मंदिर प्रांगण व खेल मैदान के आसपास करीब  200 पौधे लगाए है। उन्होंने बताया कि रविवार को कर्नल हितेश यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि पौधा हमारे जीवन में बहुत महत्व है हर बच्चे को अच्छे शुभ अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इसके साथ-साथ पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। कर्नल यादव ने वहां पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को पैरा मोटर ग्लाइडिंग भी चला कर दिखाई।

उन्होंने पैराग्लाइडिंग बच्चों को ग्राउंड के ऊपर से चलाकर भी दिखाया तथा बच्चों को भी कुछ न कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन में कोई भी चीज मुश्किल नहीं होती और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज विज्ञान का युग है और इस विज्ञान के युग में हमेशा बच्चों को प्रगति करती रहनी चाहिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान विजयपाल, उपप्रधान जगविंदर, धर्मवीर सिंह आदलपुर, सुरेंद्र उर्फ लीलाराम, राजेंद्र यादव आकोदा, ओमप्रकाश कैशियर, पवन, कृष्ण सहित अनेक बच्चे व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खुडाना स्कूल से राज्य स्तरीय अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लड़कियों की टीम को किया गया रवाना

 

महेंद्र गढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना के परिसर से रविवार को अंडर-17 गर्ल्स क्रिकेट टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर समाजसेवी एवं शिक्षाविद् रोशनलाल, बाबूलाल, सुरेश कुमार, अनिल कुमार ने टीम को आशिर्वाद देकर विदा किया। 

बता दे कि 16 सितंम्बर से 18 सितम्बर तक पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महेंद्रगढ़ जिले से लड़कियों की अंडर-17 आयुवर्ग में खुडाना की टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिसके खिलाड़ी  अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना लोहा मनवाएंगे। प्रशिक्षक सुनील शर्मा बताया कि जिले की इस टीम में खुडाना की 12 लड़किया शामिल है। समाजसेवी रोशनलाल ने टीम व कोच को शुभाकामनाएं देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य अशोक माधव, टीम के प्रशिक्षक एवं प्रभारी सुनील शर्मा डीपीई, प्रवक्ता सुमींदर, मास्टर मदन लाल, स्कूल समिति के प्रधान सतवीर आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 11 सितंबर 2024

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेन्द्रगढ़ विधानसभा से नामाकंन किया दाखिल,अपने आवास पर कार्यकार्ताओं के विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा मैने महेंद्रगढ़ की जनता के सम्मान को हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में इज्जत दिलाई है। -नामाकंन के बाद केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्र्रजीत सिंह एवं महेन्दगढ़-भिवानी के सांसद चौ.धर्मबीर सिंह ने रामबिलास शर्मा के आवास पहुंच कर कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित - मुझे बेहद अफसोस है कि भाजपा पार्टी बेशक रामबिलास शर्मा को टिकट दे या ना दे लेकिन रामबिलास शर्मा की बेज्जती करना उनका अधिकार नहीं है:राव इन्द्रजीत सिंह - बड़े दुर्भाग्य की बात है कि रामबिलास के नेतृत्व में पार्टी यहां तक पहुंची उसी की सरकार में उन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है:चौ. धर्मबीर सिंह

 

महेंद्रगढ़,11 सितंबर। 

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बुधवार को अपने आवास पर समर्थकों के एक विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 50 साल राजनीतिक में रहकर महेंद्रगढ़ की जनता की सेवा की है। उन्होंने महेंद्रगढ़ कीजनता के सम्मान को हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में इज्जत दिलाई है। कार्यक्रम के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सिविल सचिवालय महेंद्रगढ़ में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनकी पत्नी बिमला शर्मा व पुत्र गौतम शर्मा एवं जिला पार्षद देवेंद्र यादव मौजूद रहे। भाजपा की टिकट रामबिलास शर्मा को या किसी और को मिलेगी दिन भर चल रही चर्चाओं के बीच नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, महेंद्रगढ-़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव व अटेली के विधायक सीताराम यादव पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास जयराम सदन महेंद्रगढ़ में पहुंच।


इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामबिलास शर्मा भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में स्थापित करने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। उनका जनसभा में नाम ले लिया तो समझो पूरी हरियाणा की बीजेपी का नाम ले लिया। हाथी के पैर में सबके पैर हैं इसलिए मैं सब का नाम यहां नहीं ले पा रहा हूं। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जब मैं कांग्रेस पार्टी में विधायक या मंत्री होता था तब भाजपा का झंडा फहराने वाला हरियाणा में रामबिलास शर्मा था। मुझे बेहद अफसोस है कि भाजपा पार्टी बेशक उनको टिकट दे या ना दे लेकिन किसी की बेज्जती करना उनका अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर एक झूठा मुकदमा दर्ज कर मुकदमें के बहाने यह कहना की पार्टी मुकदमे को लेकर विचार कर रही है कि रामबिलास शर्मा को टिकट दे या ना दे यह जले पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं है। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि आज मैं आप सबके बीच यह कहना चाहता हूं कि आप सब ने 36 बिरादरी ने मिलकर रामबिलास शर्मा का नामांकन भरवारा है। मुझे यकीन है कि पार्टी नकारेगी नहीं उन्हें टिकट उन्हें टिकट देगी और अगर टिकट नहीं देती है तो महेंद्रगढ़ में ही नहीं पूरे हरियाणा में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के प्रति सहानुभूति जताने नहीं आया हूं मुझे उम्मीद है की उन्हें टिकट मिलेगी। स्वानुभूति तो जताने तब आता जब महेेन्द्रगढ़ का टिकट क्लियर हो जाता कि नहीं मिल रही किसी दूसरे व्यक्ति को दे दी गई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मेरे साथ बैठे महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने रामबिलास शर्मा से पूछा कि रामबिलास जी हमें मंच पर क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी जिंदाबाद बोलना है।  अफसोस है कि जिस व्यक्ति के रग रग में बीजेपी बसी है और इनको पार्टी द्वारा नकारा जा रहा है। मैं रामबिलास शर्मा को विश्वास दिलाता हूं कि आज पार्टी जिस मुकाम पर खड़ी है शर्मा जी के पर्यत्तन से खड़ी है और आगे भी शर्मा जी आपके अनुसार ही पार्टी चलेगी। इस मौके पर महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि रामबिलास शर्मा ने पर्चा भरा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि रामबिलास शर्मा के नाम से जो पार्टी हरियाणा में बनी है उनको टिकट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि भाजपा यहां तक रामबिलास शर्मा के त्याग से ही पहुंची है और आगे भी रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया से पता चला है कि रामबिलास शर्मा पर मुकदमा दर्ज हुआ है।  बड़े दुर्भाग्य की बात है कि रामबिलास के नेतृत्व में पार्टी यहां तक पहुंची उसी की सरकार में उन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है ऐसे अधिकारियों को समय आने पर उल्टा लटका दिया जाएगा।


सर्व हरियाणा ग्रामीण ने महेंद्रगढ़ मे क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया


महेंद्रगढ़,11 सितंबर

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का 11वा  क्षेत्रीय कार्यालय का महेंद्रगढ़ मे स्थापित किया गया।क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन  बैंक के अध्यक्ष श्री  संजीव कुमार धूपर  ने अपने कर कमलों से किया।सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री धुपर जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर और  नामपट्टीका अनावरण के साथ  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद  महेंद्रगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री विनोद सिंगल जी ने साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का 11वां क्षेत्रीय कार्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित किया  है। यह कार्यालय महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी जिलों में फैली 60 शाखाओं का संचालन और मार्गदर्शन करेगा, जो हमारे बैंक की निरंतर वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इसके अलावा, इस आयोजन में  रेवाड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री राजीव कुमार,नाबार्ड से डी डी एम  श्री अंकित दहिया,एल डी एम  विजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें। रिवासा शाखा से कॄष्ण कुमार,आकोदा शाखा से बलराज सैनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित शाखा प्रबंधको को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने  बैंक  की सभी योजनाओं का लोगो को भरपूर लाभ देने पर जोर दिया। इसके उपरांत महेंद्रगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री विनोद सिंगल जी ने बताया कि उनका बैंक प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,कृषि संरचात्मक निधि,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह,संयुक्त देयता समूह,प्रधानमंत्री स्वनीधि ,एम इस एम ई इत्यादि सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सदैव अग्रणी रहा है।इसके अतिरिक्त गृह ऋण, कार ऋण,व्यक्तिगत ऋण,पेंशन ऋण,गृह ऋण के साथ साथ ओवरड्राफ्ट सीमा, टोपअप ऋण,शिक्षा ऋण सभी में बैंक का महती योगदान है।


श्री राजेश गुर्जर वरिष्ठ प्रबंधक ,क्षेत्रीय कार्यालय, महेंद्रगढ़  ने मुख्य अतिथि,गणमान्य जनों और सभी शाखा प्रबंधको   के प्रति समारोह को सफल बनाने के लिए आभार जताया एवम क्षेत्रीय कार्यालय, महेंद्रगढ़ को  निरंतर विकास हेतु सभी के सहयोग की अपील की।


कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक  राजेश गुर्जर ने किया।।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

खुडाना के बेटे ने स्पेन में आयोजित वर्ल्ड लेवल रेसलिंग प्रतियोगिता में जीता ब्रांज

 

महेंद्र गढ़

क्षेत्र के गांव खुडाना निवासी भुनेश उर्फ कुकी ने वर्ल्ड लेवल रेसलिंग प्रतियोगिता में अंडर-20 में 61 किलोभार वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त कर क्षेत्र अपने देश व गांव का नाम रोशन किया है। भुनेश के बड़े भाई श्रवण ने बताया कि स्पेन में 2 सितम्बर से 8 सितम्बर तक वर्ड लेवल रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भुनेश ने 61 किलोभार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-20 में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। 

उन्होंने बताया कि भुनेश को बचपन से ही कुश्ती से काफी लगाव रहा है। उसने सबसे पहले साजरवास में अपने ननिहाल में सुखवीर अखाड़ा से कुश्ती की शुरुआत की। उसके बाद तीन साल तक दिल्ली की छत्रसाल अखाड़ा में अभ्यास किया। उसके बाद 9 जनवरी 2018 को भुनेश का आर्मी स्पोर्ट पूना में चयन हो गया। जहां से उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पेन में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहां से भुनेश ने अंडर-20 के 61 किलोभार वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। भूनेश की यह सफलता जहां प्रदेश व क्षेत्र के लिए काफी सराहनीय है वहीं उनके माता के निधन से गांव में शोक की लहर है।  

बता दे कि भुनेश इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 4 सितम्बर को रवाना हुए थे। वहीं 6 सितम्बर को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर उनकी माता मुन्नी की जमीनी विवाद के चलते गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में परिजनों ने भुनेश को अभी तक कुछ नहीं बताया है। श्रवण ने बताया कि भुनेश ने इस प्रतियोगिता को लेकर काफी मेहनत की थी। वो 4 सितम्बर को स्पेन गया थ। इसी बीच महेंद्रगढ़ बस स्टेंड पर 6 सितम्बर को उनकी माता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भुनेश के खेल पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव न पढ़े इसको ध्यान में रखते हुए परिवार के सदस्यों ने भुनेश को इस मामले के संबंध में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है।

शनिवार, 7 सितंबर 2024

विधानसभा आम चुनाव 2024- पीठासीन अधिकारीयों को दिया प्रशिक्षण 4 अक्टूबर को चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां



नारनौल, 7 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्ग दर्शन में आज सभागार में विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 914 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सुबह के सत्र में 457 व दोपहर बाद के सत्र में 457 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।


डीएमसी महावीर प्रसाद ने प्रातः कालीन सत्र में व सायं कालीन सत्र में जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
डीएमसी महावीर प्रसाद ने पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अपने मतदान केंद्र पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मतदान केंद्र में कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए चुनाव कर्मियों को पूर्ण कानूनी शक्ति प्राप्त हैं। देश में चुनावों को एक पर्व की तरह मनाया जाता है। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी की ओर से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी।  



राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत बवाना में कैंप लगाकर ग्रामीणों की कि गई जांच -कैंप में 65 मरीजों ने जांच करवा प्राप्त किया नि:शुल्क परामर्श

 

महेंद्र गढ़

गांव बवाना में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शनिवार को सातवां राष्ट्रीय पोषण अभियान का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 65 ग्रामीणों की जांच करके उनको नि:शुल्क परामर्श दिया गया। आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर निशा मान ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार इस कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमे गर्भवती महिलाएं, किशोर बालक, बालिकाओं व नवजात शिशुओं की पोषण संबंधी समस्या की जानकारी व  समाधान पर विचार विमर्श किया गया व समय-समय पर होने वाली जांच के बारे में भी जानकारी दी गई। 

उन्होंने बताया कि इस कैम्प का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अजीत यादव के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा योग भी करवाया गया तथा योग से होने वाले सभी प्रकार के लाभो के बारे में भी जानकारी देते हैं। उन्होंने बताया कि योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है योग करने से समस्त बीमारियों का नाश होता है। 

कार्यक्रम में डॉक्टर निशा मान ने गर्भवती महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं को हमेशा पोषक आहार अंकुरित अनाज आदि समय पर ही लेने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को कभी भी फास्ट फूड का प्रयोग नहीं करना चाहिए और समय-समय पर गर्भवती महिलाओ को टीकाकरण भी अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ अगर कोई भी समस्या होती है तो अपने नजदीक के स्वास्थ केन्द्र में जाकर डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। इस मौके पर  डिस्पेंसर महेंद्र कुमार, योगाचार्य नरेंद्र व सीताराम आदि उपस्थित रहे।

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से राव दानसिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर आदलपुर में ग्रामीणों ने मनाई खुशी -गांव में लड्डू बांटकर किया गया खुशी का इजहार

 

महेंद्र गढ़

कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राव दानसिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद से क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है।


इस मौके पर आदलपुर से धर्मवीर सिंह पंच ने कांग्रेस हाई कमान का आभार व्यक्त करते हुए राव दानसिंह को टिकट मिलने पर गांव में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया व कांग्रेस पार्टी के उच्च पदाधिकारीयो  का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, पूर्व सरपंच राजवीर सिंह, पूर्व सरपंच अतर सिंह,  नरेश बोहरा, वीरेंद्र साहब , हनुमान साहब, प्रदीप, नरेश व देवी सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 

महेंद्र गढ़

आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। पांच सितम्बर को ही उनकी जयंती भी होती है। इस दिन शिक्षा के जगत में उनके अतुलनीय योगदान औश्र उपलब्धियों को याद किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि राधाकृष्णन प्रख्यात विद्वान, भारतीय संस्कृति के संवाहक और महान दार्शनिक थे। यह दिन शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने का दिन होता है। यह शिक्षकों के योगदान का आभार व्यक्त करने का दिन है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देेते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वे न केवल हमें शिक्षा देते है बल्कि हमारे चरित्र का निर्माण भी करते है। वे हमारे विचारों को आकार देते है हमें सही और गलत के बीच अंतर करना सीखाते है और समाज के जिम्मदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते है। एक शिक्षक का प्रभाव विद्यार्थी के जीवन पर असीमित होता है। वे न केवल ज्ञान देते है बल्कि हमारे अंदर आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण भी विकसित करते है। उन्होंने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।