महेंद्र गढ़
गांव आकोदा खरखड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंक के मंडल प्रमुख रेवाड़ी दीपक मेहतानी ने पहुंचकर नव सुसज्जित परिसर का विधिवत उद्घाटन किया तथा ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए सुसज्जित परिसर तैयार करके बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आज इस बैंक परिसर का उद्घाटन किया गया।
इस विषय में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक परमवीर ने बताया कि आकोदा में पंजाब नेशनल बैंक की लगभग 10 साल पहले शाखा खोली गई थी। इस दौरान शाखा में रिकॉर्ड तोड बिजनेस करते हुए लगभग 73 करोड़ का बिजनेस किया है जिसके चलते उच्च अधिकारियों ने हमारी शाखा को नव सुसज्जित करके, मंडल प्रमुख रेवाड़ी से दीपक मेहतानी द्वारा उद्घाटन किया गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य युवा गायक व राष्ट्रपति अवार्डी नुसरत खान ने किया तथा गांव की बेटी आनंद मधु ने मुख्यातिथि का तिलक लगाकर स्वागत किया।
मुख्यातिथि ने पहले रिबन काटकर, उसके बाद दीप प्रवजलित करके परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बताया कि मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दो या तीन साल में आप सबके सहयोग से हमारी इस शाखा का बिजनेस 100 करोड़ तक पहुंच जाएगा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बताया कि यह सरकारी बैंक है इस पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली हर प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ ग्राहकों को यहां से लेना चाहिए।
उन्होंने बताया की मुद्रा लोन के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ,एफडी,आरडी, मुद्रा लोन सहित सरकार द्वारा चलाई गई सोशल स्कीम अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अनेक प्रकार की योजनाओं का बैंक से लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक परमवीर ने आए हुए मुख्यातिथि व सभी ग्राहकों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि बैंक आगे भी इसी तरह से अपना बिजनेस बढ़ता रहेगा। गांव की तरफ से पूर्व मुख्याध्यापक रामनिवास ने मुख्य अतिथि को बताया कि जिस तरह से अभी तक आपका बैंक उन्नति करता आया है इसी तरह इलाके की तरफ से आपको आस्वस्त करता हूं कि आने वाले समय में भी आपका बैंक इसी तरह से प्रगति करता रहेगा।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक परमवीर,सहायक प्रबंधक अरुण शर्मा, मुख्य खजांची नरेंद्र सिंह, संदीप कुमार, वेद प्रकाश, आत्मानंद, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक बलराज सैनी, सहायक प्रबंधक रामावतार गिल।
रामनिवास पूर्व मुख्य अध्यापक, बलवान साहब, नारायण सिंह, सोमवीर सिंह, सूबेदार बालू सिंह, बबलू मिस्त्री सहित इलाके के काफी संख्या में बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें