बुधवार, 11 सितंबर 2024

पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेन्द्रगढ़ विधानसभा से नामाकंन किया दाखिल,अपने आवास पर कार्यकार्ताओं के विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा मैने महेंद्रगढ़ की जनता के सम्मान को हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में इज्जत दिलाई है। -नामाकंन के बाद केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्र्रजीत सिंह एवं महेन्दगढ़-भिवानी के सांसद चौ.धर्मबीर सिंह ने रामबिलास शर्मा के आवास पहुंच कर कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित - मुझे बेहद अफसोस है कि भाजपा पार्टी बेशक रामबिलास शर्मा को टिकट दे या ना दे लेकिन रामबिलास शर्मा की बेज्जती करना उनका अधिकार नहीं है:राव इन्द्रजीत सिंह - बड़े दुर्भाग्य की बात है कि रामबिलास के नेतृत्व में पार्टी यहां तक पहुंची उसी की सरकार में उन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है:चौ. धर्मबीर सिंह

 

महेंद्रगढ़,11 सितंबर। 

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बुधवार को अपने आवास पर समर्थकों के एक विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 50 साल राजनीतिक में रहकर महेंद्रगढ़ की जनता की सेवा की है। उन्होंने महेंद्रगढ़ कीजनता के सम्मान को हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में इज्जत दिलाई है। कार्यक्रम के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सिविल सचिवालय महेंद्रगढ़ में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनकी पत्नी बिमला शर्मा व पुत्र गौतम शर्मा एवं जिला पार्षद देवेंद्र यादव मौजूद रहे। भाजपा की टिकट रामबिलास शर्मा को या किसी और को मिलेगी दिन भर चल रही चर्चाओं के बीच नामांकन के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, महेंद्रगढ-़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव व अटेली के विधायक सीताराम यादव पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास जयराम सदन महेंद्रगढ़ में पहुंच।


इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामबिलास शर्मा भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में स्थापित करने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। उनका जनसभा में नाम ले लिया तो समझो पूरी हरियाणा की बीजेपी का नाम ले लिया। हाथी के पैर में सबके पैर हैं इसलिए मैं सब का नाम यहां नहीं ले पा रहा हूं। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जब मैं कांग्रेस पार्टी में विधायक या मंत्री होता था तब भाजपा का झंडा फहराने वाला हरियाणा में रामबिलास शर्मा था। मुझे बेहद अफसोस है कि भाजपा पार्टी बेशक उनको टिकट दे या ना दे लेकिन किसी की बेज्जती करना उनका अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर एक झूठा मुकदमा दर्ज कर मुकदमें के बहाने यह कहना की पार्टी मुकदमे को लेकर विचार कर रही है कि रामबिलास शर्मा को टिकट दे या ना दे यह जले पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं है। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि आज मैं आप सबके बीच यह कहना चाहता हूं कि आप सब ने 36 बिरादरी ने मिलकर रामबिलास शर्मा का नामांकन भरवारा है। मुझे यकीन है कि पार्टी नकारेगी नहीं उन्हें टिकट उन्हें टिकट देगी और अगर टिकट नहीं देती है तो महेंद्रगढ़ में ही नहीं पूरे हरियाणा में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के प्रति सहानुभूति जताने नहीं आया हूं मुझे उम्मीद है की उन्हें टिकट मिलेगी। स्वानुभूति तो जताने तब आता जब महेेन्द्रगढ़ का टिकट क्लियर हो जाता कि नहीं मिल रही किसी दूसरे व्यक्ति को दे दी गई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मेरे साथ बैठे महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने रामबिलास शर्मा से पूछा कि रामबिलास जी हमें मंच पर क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी जिंदाबाद बोलना है।  अफसोस है कि जिस व्यक्ति के रग रग में बीजेपी बसी है और इनको पार्टी द्वारा नकारा जा रहा है। मैं रामबिलास शर्मा को विश्वास दिलाता हूं कि आज पार्टी जिस मुकाम पर खड़ी है शर्मा जी के पर्यत्तन से खड़ी है और आगे भी शर्मा जी आपके अनुसार ही पार्टी चलेगी। इस मौके पर महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि रामबिलास शर्मा ने पर्चा भरा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि रामबिलास शर्मा के नाम से जो पार्टी हरियाणा में बनी है उनको टिकट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मुझे विश्वास है कि भाजपा यहां तक रामबिलास शर्मा के त्याग से ही पहुंची है और आगे भी रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी। चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया से पता चला है कि रामबिलास शर्मा पर मुकदमा दर्ज हुआ है।  बड़े दुर्भाग्य की बात है कि रामबिलास के नेतृत्व में पार्टी यहां तक पहुंची उसी की सरकार में उन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है ऐसे अधिकारियों को समय आने पर उल्टा लटका दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें