महेंद्र गढ़
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांव बसई के सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गई। एचडब्ल्यूसी बसई में कार्यक्रत डॉ. प्रीतम सीएचओ ने बताया कि एल्बेंडाजॉल 400 एमजी एक एंटीपैरासिटीक दवा है।
जिसका शरीर में मौजूद विभिन्न प्रकार के कृमियों के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा विशेष रूप से आंतों में पाई जाने वाली कृमियों को मारने और उन्हें शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है। एचडब्ल्यूसी बसई पर कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वासुदेव एमपीएचडब्ल्यू ने बताया कि बुधवार को 2 साल से 19 साल तक के 1652 बच्चों को टेबलेट खिलाई गई है। जो बच्चें डी वॉर्मिंग डे के दिन यह दवा लेने से वंचित रह गए है वे 24 सितम्बर 2024 को मॉप अप दिवस पर दवाई ले सकते है। इस मौके पर एचडब्ल्यूसी बसई पर कार्यरत सुरेश,, मुकेश देवी, आशावर्कर व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें