महेंद्र गढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना के परिसर से रविवार को अंडर-17 गर्ल्स क्रिकेट टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर समाजसेवी एवं शिक्षाविद् रोशनलाल, बाबूलाल, सुरेश कुमार, अनिल कुमार ने टीम को आशिर्वाद देकर विदा किया।
बता दे कि 16 सितंम्बर से 18 सितम्बर तक पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महेंद्रगढ़ जिले से लड़कियों की अंडर-17 आयुवर्ग में खुडाना की टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिसके खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना लोहा मनवाएंगे। प्रशिक्षक सुनील शर्मा बताया कि जिले की इस टीम में खुडाना की 12 लड़किया शामिल है। समाजसेवी रोशनलाल ने टीम व कोच को शुभाकामनाएं देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य अशोक माधव, टीम के प्रशिक्षक एवं प्रभारी सुनील शर्मा डीपीई, प्रवक्ता सुमींदर, मास्टर मदन लाल, स्कूल समिति के प्रधान सतवीर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें