सोमवार, 16 सितंबर 2024

जिला स्तरीय व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन में ढाणी श्योपुरा स्कूल की छात्रा पहर सैनी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

  

महेंद्र गढ़

राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा में जिला स्तरीय व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पहर सैनी को सम्मानित किया गया। सरपंच कर्मबीर ने बताया कि भारत सरकार की राजभाषा नीति-नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोह का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की ओर से पखवाड़े के अंत में डाईट महेंद्रगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पांचों खंडों के प्रथम विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता के लिएविद्यार्थियों के तीन समूह बनाए गए। समूह एक में चौथी व पांचवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समूह मे खंड महेंद्रगढ़ की राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा की छात्रा पहर सैनी पुत्री सुनील कुमार ने व्याकरण प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन में जिला महेंद्रगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने खंड महेंद्रगढ़ कलस्टर खुडाना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका, जिला समन्वयक अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, अशोक यादव, बीआरपी संदीप केमला, एवीआरसी सुशील लांबा व मंजु ने अध्यापक सुरेश सांगवान, सुरेश वर्मा व सीमा देवी को बधाई देकर पहर सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें