महेंद्र गढ़
आकोदा खरकड़ा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। पांच सितम्बर को ही उनकी जयंती भी होती है। इस दिन शिक्षा के जगत में उनके अतुलनीय योगदान औश्र उपलब्धियों को याद किया जाता है।
उन्होंने बताया कि राधाकृष्णन प्रख्यात विद्वान, भारतीय संस्कृति के संवाहक और महान दार्शनिक थे। यह दिन शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने का दिन होता है। यह शिक्षकों के योगदान का आभार व्यक्त करने का दिन है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देेते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षक हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वे न केवल हमें शिक्षा देते है बल्कि हमारे चरित्र का निर्माण भी करते है। वे हमारे विचारों को आकार देते है हमें सही और गलत के बीच अंतर करना सीखाते है और समाज के जिम्मदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते है। एक शिक्षक का प्रभाव विद्यार्थी के जीवन पर असीमित होता है। वे न केवल ज्ञान देते है बल्कि हमारे अंदर आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण भी विकसित करते है। उन्होंने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें