शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

संस्कार भारती डिग्री कॉलेज पाली के 6 खिलाड़ियों का इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में कबड्डी में हुआ चयन

 

महेंद्र गढ़

रेवाड़ी में चल रही इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में संस्कार भारती डिग्री कॉलेज पाली की 6 खिलाड़ियों का चयन होने पर इलाके व कॉलेज में खुशी का माहौल है।


इस विषय में जानकारी देते हुए संस्कार भारती डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डॉक्टर संदीप यादव एवं चेयरमैन सुदेश यादव ने बताया कि गवर्नमेंट महिला कॉलेज रेवाड़ी में इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को ट्रायल हुआ था। जिसमें इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की टीम में कॉलेज की 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसको लेकर चेयरमैन ने माता-पिता, खिलाड़ियों तथा कोच सहित सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा कॉलेज हमेशा खेलों में अव्वल प्रदर्शन करता आया है जिसका आज उदाहरण सबके सामने है। इस मौके पर चेयरमैन ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें