शनिवार, 21 सितंबर 2024

संस्कार भारती स्कूल के बॉक्सर लोकेश ने अंडर 19 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता ब्रांज

 

महेंद्र गढ़

फतेहाबाद में आयोजित चार दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में संस्कार भारती स्कूल पाली के खिलाड़ी लोकेश ने 19 आयु वर्ग में ब्रांच मेडल प्राप्त कर जिले, इलाके व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी संदीप यादव ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में स्कूल से बॉक्सिंग के खिलाडी हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे।

जिसमें स्कूल के एक बच्चे लोकेश ने स्टेट लेवल की इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रांच मेडल स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी हर क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के हिस्से में मात्र एक ही मेडल आया है वो भी हमारे स्कूल के बच्चे लोकेश ने लिया है। स्कूल के चेयरमैन सुदेश यादव ने प्रशिक्षक अनुज सागवान, सुनील फौजी जाट, अनूप सांगवान, निहाल सिंह आदि के साथ-साथ स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें