शनिवार, 7 सितंबर 2024

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से राव दानसिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर आदलपुर में ग्रामीणों ने मनाई खुशी -गांव में लड्डू बांटकर किया गया खुशी का इजहार

 

महेंद्र गढ़

कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राव दानसिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद से क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है।


इस मौके पर आदलपुर से धर्मवीर सिंह पंच ने कांग्रेस हाई कमान का आभार व्यक्त करते हुए राव दानसिंह को टिकट मिलने पर गांव में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया व कांग्रेस पार्टी के उच्च पदाधिकारीयो  का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच सतवीर सिंह, पूर्व सरपंच राजवीर सिंह, पूर्व सरपंच अतर सिंह,  नरेश बोहरा, वीरेंद्र साहब , हनुमान साहब, प्रदीप, नरेश व देवी सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें