शनिवार, 21 सितंबर 2024

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का किया गया आयोजन

 

महेंद्रगढ़

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कैम्प की शुरुआत विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि विद्यालस हर वर्ष अपने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क करवाता है। जांच प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा गई। जिसमें बच्चों का शारीरिक माप, तापमान, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल आदि को जांचा गया। राकेश कुमार ने बताया कि आज की भागदौड भरी जिन्दगी में से समय निकालकर हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए ताकि सही समय पर बीमारी का पता लग सके व उसका इलाज किया जा सके। 

विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने इस कैम्प की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षित टीम का धन्यवाद किया व बच्चों तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय क्षेत्र का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां हर वर्ष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य की तरफ भी विशेष ध्यान रखता है। उन्होंने बताया कि आज के बच्चों में ज्यादातर खून की कमी, आँखों की कम रोशनी आदि लक्षण ज्यादा देखेने को मिल रहे है। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को अपने खानपान में बदलाव कर उचित पोषाहार लेने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें